scorecardresearch

शिव भक्तों के लिए IRCTC का शानदार हवाई टूर पैकेज, उज्जैन ओंकारेश्वर महेश्वर और मांडू के कीजिए दर्शन, जानिए किराया और पूरी डिटेल

आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा आगामी माह में देवों के देव महादेव की नगरी उज्जैन,ओंकारेश्वर, महेश्वर के साथ मांडू के दर्शन के लिए हवाई यात्रा पैकेज, दिनांक 25.02.2023 से 02.03.2023 तक, 05 रात्रि एवं 06 दिन के लिए लॉन्च किया गया है.

IRCTC TOUR IRCTC TOUR

आईआरसीटीसी एक तरफ जहां ट्रेनों के माध्यम से पर्यटन स्थलों के भ्रमण का टूर पैकेज लांच करता रहता है. वहीं दूसरी तरफ पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से हवाई टूर का भी संचालन करता रहता है. इसी क्रम में आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा आगामी माह में देवों के देव महादेव की नगरी उज्जैन,ओंकारेश्वर, महेश्वर के साथ मांडू के दर्शन के लिए हवाई यात्रा पैकेज, दिनांक 25.02.2023 से 02.03.2023 तक, 05 रात्रि एवं 06 दिन के लिए लॉन्च किया गया है. इस टूर पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से इंदौर जाने एवं आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. इस दौरान यात्रियों के ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है. स्थानीय भ्रमण एसी वाहन द्वारा कराया जाएगा.

इन स्थलों का कराया जाएगा दर्शन और भ्रमण
इस यात्रा के दौरान उज्जैन में महाकाल मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, कालभैरव मंदिर, राम घाट (स्वयं द्वारा) ओंकारेश्वर, महेश्वर में महेश्वरहिल्या किला, अहिल्यामाता राजगद्दी दर्शन, राजेश्वरी मंदिर बाद में नर्मदा नदी में नौका विहार का आनंद लें सकेंगे और रॉयल घाट पर आरती का आनंद लें सकेंगे (स्वयं और सीधे भुगतान द्वारा), मांडू में मांडू रानी रूपमती मंडप, जहाजमहल, हिंडोलामहल, इको-पॉइंट, नीलकंठ मंदिर दर्शन/भ्रमण कराया जाएगा.
 
जानिए कितना होगा किराया
इस हवाई टूर पैकेज के लिए  तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू- 28800/- प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.जबकि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू- 30500/- प्रति व्यक्ति है. वहीं  एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू- 42700/- प्रति व्यक्ति है. इसके साथ प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू-25600/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू- 18200/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है.

ऐसे करें बुकिंग
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायगी.इसमे  LTC की सुविघा भी उपलब्घ है.उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गए मोबाइल नम्बरों पर संपर्क कर सकते है: लखनऊ- 8287930911, 8287930902, कानपुर-8287930930, 8595924298