scorecardresearch

फिल्मी अंदाज में जिला जेल से फरार हुए दो कैदी, किसी को नहीं लगने दी भनक

अभी तक आपने फिल्मों में देखा होगा जेल से कैदी को फरार होते, लेकिन यह घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है. दो कैदी जेल से ऐसे फरार हुए कि किसी को कानों-कान खबर तक नहीं हुई.

कंबल की रस्सी बना कर जेल से फरार हुए दो कैदी कंबल की रस्सी बना कर जेल से फरार हुए दो कैदी
हाइलाइट्स
  • किसी को फरार होने की कानों-कान खबर तक नहीं लगने दी

  • तलाश में जुटी पुलिस

कन्नौज जिला जेल से एक बड़ा मामला सामने आया है. जेल की सुरक्षा में सेंध लगाकर जेल में बंद दो कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए. दोनों कैदियों ने ठंड से बचने के लिए मिले कंबलों को काट-काटकर रस्सी बनाई और फिर इत्मीनान से जेल की दीवार फांदकर भाग निकले. यह पूरी घटना किसी फिल्म के सीन से कम नहीं है. 

गिनती के दौरान हुआ खुलासा
घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब दोपहर में कैदियों को बाहर निकालते समय उनकी गिनती की गई. गिनती में दो कैदी कम पाए गए. इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जब जेल परिसर की जांच की गई, तो महिला बैरक के पीछे की दीवार पर कंबल से बनी रस्सी मिली, जिससे फरारी की पुष्टि हुई.

कौन हैं फरार कैदी
फरार कैदियों में तालग्राम थाना क्षेत्र के हाजिरापुर निवासी अंकित पुत्र प्रेमचंद्र शामिल है, जिसे जून माह में चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वहीं दूसरा फरार कैदी ठठिया थाना क्षेत्र के मलगवा निवासी डिम्पी उर्फ शिवा पुत्र भजनलाल है, जो दिसंबर से पॉक्सो मामले में जेल में बंद था. दोनों को एक ही बैरक में रखा गया था.

डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे
मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार जिला जेल पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने जेल परिसर का निरीक्षण किया और बंदी रक्षकों, डिप्टी जेलर सहित अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की. जिलाधिकारी ने इस घटना को बेहद गंभीर मानते हुए प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर जेलर विनय प्रताप सिंह और डिप्टी जेलर बद्री प्रसाद को कारागार मुख्यालय से निलंबित कराने की कार्रवाई की. वहीं, जेल वार्डर शिवेंद्र सिंह यादव, अतुल मिश्रा और नवीन कुमार के खिलाफ वरिष्ठ जेल अधीक्षक स्तर से निलंबन की प्रक्रिया शुरू की गई.

तलाश जारी
फरार कैदियों की तलाश के लिए दो डिप्टी जेलर सहित कई टीमों का गठन किया गया है. जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि जेल सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
 

(रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव)

ये भी पढ़ें