scorecardresearch

कौशांबी की बेटी ने बढ़ाया देश का मान, एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

मेहनत और लगन से मुकाम हासिल करना असंभव नहीं. भले ही राह में कितनी भी मुश्किल क्यों ना आए. इसे सच कर दिखाया है यूपी के किसान की एक बेटी ने. कुवैत में चल रहे एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इस बेटी ने मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है.

कौशांबी की बेटी ने बढ़ाया देश का मान कौशांबी की बेटी ने बढ़ाया देश का मान
हाइलाइट्स
  • बचपन से ही खेल में दिलचस्पी

  • अपने जनपद से लेकर विदेश में किया नाम रोशन

यूपी के कौशांबी की एक बेटी ने देश का मान बढ़ाया है. बरई बंधवा गांव की रहने वाली 17 साल की सुनीता ने कुवैत के एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है. एक किसान की इस बेटी ने 3 हजार मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता है. सुनीता की इस उपलब्धि पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट के जरिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.

बचपन से ही खेल में दिलचस्पी
सुनीता की बचपन से ही खेलकूद में दिलचस्पी रही है. उसकी इस दिलचस्पी को आगे बढ़ाने में परिवार ने पूरा साथ दिया. किसान होने के बावजूद चुन्नीलाल सरोज ने अपनी इस सबसे छोटी बेटी को पढ़ाई-लिखाई के साथ ही खेलकूद की तैयारी के लिए लखनऊ भेजा. जिसके बाद सुनीता अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे गांव के लिए नाज बनती चली गई. 

अपने जनपद से लेकर विदेश में किया नाम रोशन
ब्लॉक से जनपद, फिर मंडल और प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कामयाबी के झंडे गाड़ते हुए सुनीता को कुवैत में होने वाले एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का मौका मिला. तो वहां भी परचम लहरा दिया.

एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी जीता गोल्ड
एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले भोपाल में भी सुनीता ने अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया था. 10 मिनट 6 सेकंड में 3 हजार मीटर की दौड़ प्रतियोगिता को सुनीता 2 सेकंड पहले ही पूरा करने में सफल रही. उसमें पहला स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. अब एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाकर सुनीता ने कामयाबी की एक और इबारत लिख दी है.

(कौशांबी से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट)