scorecardresearch

Kedarnath Helicopter Crash Update: 6 महीने पहले बने थे जुड़वा बच्चों के पिता, केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट कौन थे?

केदारनाथ रूट पर रविवार को सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पायलट भी शामिल था. SDRF ने सभी शवों को बरामद कर लिया. हादसे की जांच के लिए समिति का गठन कर दिया गया है.

Uttarakhand Helicopter Crash (Photo Credit: PTI) Uttarakhand Helicopter Crash (Photo Credit: PTI)
हाइलाइट्स
  • केदारनाथ रूट पर हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

  • हादसे में 7 लोगों की गई जान

  • दुर्घटना में पायलट की भी हुई मौत

उत्तराखंड के केदारनाथ रूट पर रविवार तड़के एक भयानक हादसा हुआ. यात्रियों को केदारनाथ से गुप्तकाशी ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. ये हादसा गौरीकुंड के पास में हुआ.

केदारनाथ रूट पर आर्यन एविएशन कंपनी हेलीकॉप्टर सर्विस ऑपरेट करती है. मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 5.30 बजे हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ. कुछ मिनटों तक हेलीकॉप्टर दिखाई दिया. हेलीकॉप्टर अपने समय पर गुप्तकाशी नहीं पहुंचा. इसके बाद कंपनी ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
 
प्रशासन ने खोज और बचाव अभियान शुरू किया. इसके लिए कई टीमें लगाई गईं. काफी खोज के बाद हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की पुष्टि हुआ. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. इस हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट की भी मौत हो गई. 

कौन थे पायलट?
गौरीकुंड के पास हेलीकॉप्ट दु्र्घटनाग्रस्त हुआ. इसमें पायलट समेत 7 लोगों की मौत हुई. मृतक पायलट की पहचान राजवीर सिंह चौहान के रूप में हुई है. राजवीर सिंह राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं. राजवीर सिंह हेलीकॉप्टर से यात्रियों को केदारनाथ से गुप्तकाशी ला रहे थे. खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

सम्बंधित ख़बरें

राजस्थान के रहने वाले राजवीर सिंह चौहान आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल थे. राजवीर सिंह आर्मी से रिटायर हो गए थे. 6 महीने पहले ही राजवीर सिंह दो जुड़वा बच्चों के पिता बने थे. कुछ महीने पहले ही राजवीर सिंह आर्यन एविएशन कंपनी में बतौर पायलट नियुक्त हुए थे. उनकी मौत से परिवार में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अन्य लोगों की भी हुई पहचान
गौरीकुंड के पास खड़क नाम की जगह पर हेलीकॉप्टर दु्र्घटनाग्रस्त हुआ. इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है. SDRF ने सभी शव बरामद कर लिए हैं. सभी मृतकों की पहचान हो गई है. 39 साल के राजवीर सिंह चौहान हेलीकॉप्टर के पायलट थे. इसके अलावा हेलीकॉप्टर में बीकेटीसी प्रतिनिधि विक्रम रावत भी थे. विक्रम रावत उत्तराखंड के ऊखीमठ के रासी के रहने वाले हैं. इस हादसे में अन्य 5 लोगों की भी पहचान हो गई है.

  • विनोद देवी – 66 वर्ष, निवासी उत्तर प्रदेश
  • तुष्टि सिंह – 19 वर्ष, निवासी उत्तर प्रदेश
  • राजकुमार सुरेश जायसवाल – 41 वर्ष, निवासी- महाराष्ट्र
  • श्रद्धा राजकुमार जायसवाल – निवासी महाराष्ट्र
  • काशी – 2 वर्षीय बालिका, निवासी महाराष्ट्र
Uttarakhand Crash

कैसे हुआ हादसा?
रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे उत्तराखंड के केदारनाथ धाम मार्ग पर गौरीकुंड क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ. आर्यन एविएशन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था. खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में कुल 7 व्यक्ति सवार थे. सभी की मौके पर मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही SDRF सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में रेस्क्यू टीमें तत्काल रवाना की गईं. घटनास्थल उत्तराखंड के दुर्गम व घने जंगल क्षेत्र में थी. घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF, NDRF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों ने तेज रफ्तार से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. टीमों ने सभी 7 शवों को मौके से बरामद कर लिया है.

विशाल शर्मा की रिपोर्ट.