scorecardresearch

Pratik Doshi: जानें कौन हैं प्रतीक दोशी, जिन्हें लोग कहते हैं पीएम मोदी का 'आंख और कान', वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी से हुई शादी 

Nirmala Sitharaman's son-in-law: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक दोशी गुजरात के निवासी हैं और 2014 से प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े हुए हैं. मौजूदा समय में वे पीएमओ में स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर हैं.

Nirmala Sitharaman's Daughter marriage Nirmala Sitharaman's Daughter marriage
हाइलाइट्स
  • लंबे समय से पीएम मोदी के साथ हैं

  • प्रतीक और परकला दोनों रहते हैं काफी लो-प्रोफाइल

Nirmala Sitharaman's son-in-law Pratik Doshi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी बेटी की शादी बुधवार को बेंगलुरु के जयनगर इलाके के एक होटल में की है. यह समारोह एकदम सादा रहा. शादी ब्राह्मण परंपरा के अनुसार संपन्न हुई. शादी अडमारू मठ के वैदिक क्रम में बिना दिखावट के हुई. वित्त मंत्री की बेटी परकला वांगमयी गुजरात के रहने वाले प्रतीक दोशी के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. ये शादी केवल करीबी रिश्तेदारों के बीच ही हुई. ये खबर तब सामने आई जब शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. इसमें निर्मला सीतारमण की बेटी परकला गुलाबी साड़ी और हरे रंग के ब्लाउज में दिख रही हैं. जबकि प्रतीक सफेद पंच और शॉल पहने हुए हैं. वित्ति मंत्री ने अपनी बेटी की शादी के लिए मोलाकलमुरु साड़ी पहनी थी. 

हालांकि, सभी लोगों का ध्यान अब प्रतीक दोशी पर है. प्रतीक दोशी और कोई नहीं बल्कि पीएम मोदी के स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर हैं. वे उन चुनिंदा लोगों में से हैं जिन्हें पीएम मोदी की आंख और कान कहा जाता है.  

कौन हैं प्रतीक दोशी ?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक दोशी गुजरात के निवासी हैं और 2014 से प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से जुड़े हुए हैं. मौजूदा समय में वे पीएमओ में स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर (OSD) हैं. जून 2019 में, प्रतीक को जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर पदोन्नत किया गया था. वित्त मंत्री के दामाद सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएशन कर चुके हैं.  

लंबे समय से पीएम मोदी के साथ हैं

प्रतीक जोशी पीएमओ में रिसर्च एंड स्ट्रेटेजी संभालते हैं. उनका काम प्रधान मंत्री को सचिवीय सहायता प्रदान करना है. हालांकि, बहुत पहले से वे पीएम मोदी से जुड़े हुए हैं. प्रतीक पहले गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में एक रिसर्च असिस्टेंट के रूप में काम कर चुके हैं. ये वो समय था जब नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे. पीएमओ की वेबसाइट के मुताबिक, प्रतीक दोषी रिसर्च एंड स्ट्रेटेजी विंग में काम करते हैं. उनकी भूमिका "भारत सरकार (व्यवसाय का आवंटन) नियम, 1961 के संदर्भ में पीएम को सचिवीय सहायता प्रदान करना है.”

पीएमओ की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले साल सितंबर तक, प्रतीक दोशी पीएमओ में अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच लेवल 14 पे बैंड में आते हैं. उनका मंथली बेसिक पे 1,57,600 रुपये था.

प्रतीक और परकला दोनों रहते हैं काफी लो-प्रोफाइल 

गौरतलब है कि प्रतीक काफी लो प्रोफाइल रखने के लिए जाने जाते हैं. यही कारण है कि वे सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. ठीक प्रतीक की ही तरह वित्त मंत्री की बेटी वांगमयी भी लोगों की नजरों से दूर रहती हैं. निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी मिंट लाउंज के बुक्स एंड कल्चर सेक्शन में फीचर राइटर के तौर पर काम करती हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी विभाग से मास्टर डिग्री और नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से पत्रकारिता में एमएस किया है.