scorecardresearch

Ladki Bahin Yojana eKYC Deadline: लाडकी बहिन योजना की लाभार्थी ध्यान दें! 18 नवंबर तक जरूर करा लें e-KYC, तभी आएंगे आपके बैंक खाते में रुपए, जानें ई-केवाईसी के प्रोसेस

Majhi Ladki Bahin Yojana: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का लाभ उठाने के लिए 18 नवंबर 2025 तक e-KYC कराना जरूरी है. महाराष्ट्र सरकार इस योजना के तहत 21 से 65 साल की उन महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देती है, जिनके परिवार की सालाना आमदनी 2.5 लाख रुपए से कम है. यहां आप ई-केवाईसी के प्रोसेस जान सकते हैं.

Ladki Bahin Yojana Ladki Bahin Yojana

Ladki Bahin Yojana eKYC: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का लाभ उठाने वाली लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए 18 नवंबर 2025 तक e-KYC कराना जरूरी है. वैसी लाभार्थी जो ई-केवाईसी नहीं करवाएंगी, उनके बैंक खाते में माझी लाडकी बहिन योजना की अगली किस्त नहीं आएगी. आपको मालूम हो कि महाराष्ट्र सरकार ने साल 2024 में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की शुरुआत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए की थी. महाराष्ट्र सरकार इस योजना के तहत 21 से 65 साल की उन महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देती है, जिनके परिवार की सालाना आमदनी 2.5 लाख रुपए से कम है. 

ई-केवाईसी अनिवार्य
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य सरकार ने गत सितंबर माह ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया था. इस संबंध में एक सरकारी प्रस्ताव भी जारी किया गया था. महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि लाडकी बहिन योजना की लाभार्थी बहनों को जल्द से जल्द ई केवाईसी करा लें. इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट भी जारी किया है. इसमें कहा है कि सभी बहनें 18 नवंबर से पहले अपनी ईकेवाईसी जरूर कर लें. बहनों के लिए आधिकारिक पोर्टल ladakibahin.maharashtra.gov.in पर ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध है. यदि किसी महिला को ऑनलाइन दिक्कत आ रही है, तो वे संबंधित सरकारी दफ्तरों से भी मदद ले सकती हैं.

लाभार्थियों के बैंक खाते में आने लगे हैं रुपए 
महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि अक्टूबर माह का मानदेय 5 नवंबर 2025 से वितरित किया जा रहा है. इस योजना के तहत 15000 रुपए सभी पात्र महिला लाभार्थियों के आधार से जुड़े बैंक खातों में सीधे भेजे जा रहे हैं. ऐसे सभी लाभार्थी ई-केवाईसी जरूर करा लें. तभी उनके बैंक अकाउंट में पैसे आएंगे.  

लाडकी बहिन योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें e-KYC
1. सबसे पहले ladakibahin.maharashtra.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
2. फिर होमपेज पर eKYC पर क्लिक करें.
3. इसके बाद e-KYC फॉर्म में अपना आधार नंबर भरें, कैप्चा कोड डालें. 
4. फिर ‘हां, मैं सहमत हूं’ चेकबॉक्स टिक करें और OTP भेजें बटन पर क्लिक करें.
5. ऐसा करने के बाद आधार से लिंक मोबाइल पर एक OTP आएगा. OTP डालकर सबमिट करें.
6. इसके बाद सिस्टम चेक करेगा कि आपका KYC पहले से हो चुका है या नहीं.
7. यदि पहले से पूरा है तो स्क्रीन पर ‘eKYC पहले से ही हो चुका है’ मैसेज दिखेगा.
8. यदि eKYC नहीं हुआ है तो सिस्टम पर दिखेगा कि आपका आधार नंबर योजना की लिस्ट में है या नहीं.
9. यदि लिस्ट में है तो अगला स्टेप खुल जाएगा और आप आगे बढ़ सकेंगे.

इतनी महिलाएं हैं पंजीकृत 
महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि राज्य सरकार ने 12000 ऐसे बैंक अकाउंट में 1500 रुपए की मासिक किस्त भेजना बंद कर दिया है, जो पुरुषों के थे. इसके साथ ही उन अपात्र महिलाओं से भी पैसे वापस लिए गए हैं, जो सरकारी कर्मचारी थीं या अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रही थीं. मंत्री ने बताया कि अभी लाडकी बहिन योजना के तहत 2.3 करोड़ से ज्यादा महिलाएं पंजीकृत हैं.