scorecardresearch

Bengal: 35 रुपए से बदला किस्मत का पासा, लॉटरी टिकट से बनीं करोड़पति.. संवारूंगी बच्चों का भविष्य - डॉली

चिकित्सा सलाह लेकर लौट रही डॉली ने खरीदा लॉटरी टिकट. परिणाम घोषित होने पर पता चला, बन चुकी हैं करोड़पति.

लॉटरी से करोड़पति बनी डॉली लॉटरी से करोड़पति बनी डॉली

एक गृहिणी की किस्मत महज 35 रुपये में बदल गई. एक लॉटरी टिकट से वह गृहिणी करोड़पति बन गई. अब वह अपने बेटे और बेटी के लिए उज्ज्वल भविष्य के लिए योजना बना रही है. महज 35 रुपये का एक लॉटरी टिकट, और उसके इनाम ने महिला की जिंदगी की तस्वीर पूरी तरह से बदल दी.

कहां का है मामला?
पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले के औशग्राम पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बिलाग्राम ग्राम पंचायत के बेलारी गांव की गृहिणी डॉली बेगम अब 1 करोड़ की लॉटरी जीतकर करोड़पति बन गईं. असल में डॉली बेगम चिकित्सा सलाह लेने के लिए गुसकरा गई थीं. घर लौटते समय उन्होंने बड़ा चौमाथा इलाके के एक दुकान से 35 रुपये का लॉटरी टिकट भी खरीदा लिया. जिसका परिणाम जब घोषित हुआ तो उन्हें पता चला कि उस छोटे से टिकट ने उन्हें 1 करोड़ का भारी भरकम इनाम जितवा दिया है.

कठिनाइयों का किया सामना
डॉली बेगम के पति मोफ़िज़ुल पेशे से राजमिस्त्री हैं. वे सीमित आमदनी में एक बेटे और एक बेटी का पालन-पोषण कर रहे हैं. डॉली भी सिलाई , एंब्राडरी करके खर्चों में मदद करती हैं. अचानक से करोड़पति बनी डॉली बेगम ने कहा कि मैं इस पैसे से कुछ जमीन खरीदना चाहती हूं, और मेरा सबसे बड़ा सपना है कि मैं लड़के-लड़कियों को अच्छी शिक्षा दूं, ताकि वे अच्छे इंसान बन सकें.

क्या कहना है डॉली का?
डॉली बेगम ने कहा कि मैं गुस्करा में डॉक्टर के क्लिनिक गई थी. वापस आते समय मुझे लॉटरी का टिकट खरीदने का मन हुआ. मैंने टिकट खरीद लिया, फिर जब मैं घर पहुंची तो देखा कि मैंने लॉटरी जीत ली है. वो भी एक करोड़ की. पहले भी मैं कभी-कभी टिकट खरीद लेती थी। उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा कुछ नहीं करती. मैं घर पर रहती हूं. सिलाई कर खर्चों में मदद करती हूं. मेरे पति राजमिस्त्री हैं और उन्होंने ही घर बनाया है. मेरा एक बेटा और एक बेटी है. जो भी पैसा मिलेगा, उससे मैं अपने बेटे और बेटी का भविष्य संवारूंगी.

- सुजाता मेहरा की रिपोर्ट