
बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई. लालू यादव को दिल्ली एम्स भेजने की तैयारी है. शाम 5 बजे से पहले आरजेडी मुखिया दिल्ली के लिए रवाना होंगे. फिलहाल वो रांची रिम्स में भर्ती हैं. उनको रिम्स से एयरपोर्ट तक लाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा. इसके बाद एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा.
रिम्स में भर्ती हैं लालू यादव-
लालू प्रसाद फिलहाल रिम्स में भर्ती हैं. उनको गुर्दे की बीमारी है. उनका क्रिएटनीन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है. इसके बाद रिम्स मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों उनको दिल्ली एम्स रेफर करने का फैसला किया. मेडिकल बोर्ड के वरीय चिकित्सक डॉ. विद्यापति ने कहा कि लालू की खराब सेहत को देखते हुए मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई गई.
चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं लालू-
लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं. उनको झारखंड के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी मामले में सीबीआई कोर्ट ने 5 साल की सजा और 60 लाख के जुर्माने की सजा सुनाई है. लालू यादव की तरफ से जमानत के लिए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. आरजेडी सुप्रीमो ने खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत देने का आग्रह किया है. इस याचिका पर एक अप्रैल को सुनवाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें: