scorecardresearch

PM Modi Address to Nation Post-Operation Sindoor: हमने सैन्य कार्रवाई सिर्फ स्थगित की है, न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेंगे- पीएम मोदी

gnttv.com | नई दिल्ली | 12 मई 2025, 8:22 PM IST

PM Modi Address to Nation: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की हर बेटी, बहन, मां के नाम किया. उन्होंने कहा कि पहलगाम में छुट्टियां मना रहे देशवासियों को धर्म पूछकर मारा गया, ये देश को तोड़ने की घिनौनी कोशिश थी.

PM Modi PM Modi

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमले किए. भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. भारत के जवाब के बाद पाकिस्तान ने हमसे गुहार लगाई. जब पाकिस्तान की तरफ से कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुसाहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी उसपर विचार किया. पीएम मोदी के संबोधन की एक-एक अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

8:22 PM (कल)

भारत की सेना और सशस्त्र बलों को सैल्यूट करता हूं- पीएम

Posted by :- shashi singh
8:21 PM (कल)

शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है- पीएम

Posted by :- shashi singh

मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़े, हर भारतीय शांति से जी सके,

विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके, इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है- पीएम

8:20 PM (कल)

अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर ही बात होगी- पीएम

Posted by :- shashi singh

अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर ही होगी- पीएम

8:20 PM (कल)

टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते- पीएम

Posted by :- shashi singh

टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते, पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता- पीएम

Advertisement
8:19 PM (कल)

युद्ध में पाकिस्तान को हमने धूल चटाई- पीएम मोदी

Posted by :- shashi singh

पाकिस्तान को बचना है तो उसको टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा- पीएम

8:18 PM (कल)

इस ऑपरेशन में मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामाणिकता देखी गई- पीएम मोदी

Posted by :- shashi singh
8:16 PM (कल)

पीएम मोदी का देश को संबोधन

Posted by :- shashi singh

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में छिपे आतंकी ठिकानों पर भारत निर्णायक कार्रवाई करेगा- पीएम

8:15 PM (कल)

पीएम मोदी का देश को संबोधन

Posted by :- shashi singh

भारत पर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे- पीएम

8:14 PM (कल)

पीएम मोदी का देश को संबोधन

Posted by :- shashi singh

हमने सैन्य कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है- पीएम मोदी

Advertisement
8:13 PM (कल)

पीएम मोदी बोले- पाकिस्तान में भारत के हमले से आतंक की इमारतें ही नहीं, उनका हौसला भी थर्रा गया

Posted by :- mithilesh singh
8:11 PM (कल)

भारत ने पाकिस्तान के सीने पर किया वार : पीएम मोदी

Posted by :- mithilesh singh
8:08 PM (कल)

हम सभी ने देश का सामर्थ्य और संयम देखा, देश के नाम संबोधन में बोले पीएम मोदी

Posted by :- mithilesh singh
8:07 PM (कल)

बोले पीएम मोदी- पहलगाम हमला क्रूरता, बर्बरता था

Posted by :- mithilesh singh
8:06 PM (कल)

पीएम मोदी देश को कर रहे संबोधित

Posted by :- mithilesh singh

पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा. मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं, हमारी खुफिया एजेंसियों और हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की ओर से सलाम करता हूं. हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए वीरता प्रदर्शन किया.