भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमले किए. भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. भारत के जवाब के बाद पाकिस्तान ने हमसे गुहार लगाई. जब पाकिस्तान की तरफ से कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुसाहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी उसपर विचार किया. पीएम मोदी के संबोधन की एक-एक अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़े, हर भारतीय शांति से जी सके,
विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके, इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है- पीएम
अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर ही होगी- पीएम
टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते, पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता- पीएम
पाकिस्तान को बचना है तो उसको टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा- पीएम
कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में छिपे आतंकी ठिकानों पर भारत निर्णायक कार्रवाई करेगा- पीएम
भारत पर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे- पीएम
हमने सैन्य कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा. मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं, हमारी खुफिया एजेंसियों और हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की ओर से सलाम करता हूं. हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए वीरता प्रदर्शन किया.