scorecardresearch

Looteri Dulhan: 7 महीने में 25 शादी... लाखों की ठगी... इस लुटेरी दुल्हन से रहिए सावधान

राजस्थान और भोपाल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अनुराधा पासवान नामक महिला को गिरफ्तार किया है. अनुराधा पर 7 महीने में 25 लोगों से शादी कर उन्हें लूटने का आरोप है. अनुराधा ने एक गिरोह बना रखा था. यह गिरोह शादी के इच्छुक लोगों को निशाना बनाता था और दुल्हन बनी अनुराधा मौका पाकर नकदी व जेवर लेकर फरार हो जाती थी.

Robber Bride is in Police Custody Robber Bride is in Police Custody
हाइलाइट्स
  • राजस्थान और भोपाल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अनुराधा को किया गिरफ्तार 

  • पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनकर नकली दुल्हन अनुराधा को पकड़ा 

भोपाल और राजस्थान पुलिस ने मिलकर 7 महीने में 25 शादियां करने वाली लुटेरी दुल्हन अनुराधा पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. अनुराधा शादी करने के बाद दूल्हे के घर से कैश और जेवर लेकर फरार हो जाती थी. पुलिस ने उसे भोपाल से गिरफ्तार किया है. अनुराधा ने एक गिरोह बना रखा था. यह गिरोह शादी के इच्छुक लोगों को निशाना बनाता था. अब पुलिस अनुराधा के साथियों की तलाश में जुटी है.

यूपी की रहने वाली है अनुराधा
अनुराधा मूल रूप से यूपी के महाराजगंज जिले के रुद्रपुर शिवनाथ थाना कोल्हुई बजार की रहने वाली है. सवाईमाधोपुर के मानटाउन थाने में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनकर अनुराधा को पकड़ने में सफलता हासिल की. पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर जानकारी दी कि अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

6 लोगों का बना रखा था गिरोह 
अनुराधा ने साल 2018 में महाराजगंज के कोल्हुई थानाक्षेत्र के निवासी विशाल पासवान से सबसे पहले लव मैरिज की थी. वह एक अस्पताल में काम करती थी. 2021 में झगड़े के चलते पति के साथ ससुराल से फरार हो गई. इसके बाद उसने 6 लोगों का एक गिरोह बनाया, जो ऑनलाइन मैट्रिमोनियल ऐप के जरिए शादी के इच्छुक लोगों को फंसाता था.

सम्बंधित ख़बरें

पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार 
सवाईमाधोपुर के विष्णु शर्मा ने गत 3 मई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि पप्पू, मीना और सुनीता खंडवा के निवासी हैं, जिन्होंने उन्हें नकली शादी का झांसा दिया. शादी के बाद अनुराधा ₹1,25,000 के जेवर और ₹30,000 नकद लेकर फरार हो गई है. इसके बाद राजस्थान पुलिस ने एक सिपाही को कुंवारा बताकर जाल बिछाया और दलाल ने महिलाओं की फोटो दिखाई. इसमें आरोपी महिला की तस्वीर भी थी. इसके बाद पुलिस ने भोपाल से अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया.

घर से जेवर और नकदी लेकर हो जाती थी फरार 
गिरोह फर्जी लोकल एजेंट्स के जरिए शादी के इच्छुक व्यक्तियों से संपर्क कर मोबाइल से फोटो दिखाते थे. दुल्हन पसंद आने पर पैसों की डिमांड की जाती थी और शादी के बाद अनुराधा मौका पाकर घर के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो जाती थी. पुलिस ने लोगों से अनुराधा जैसी लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह से सतर्क रहने की अपील की है.