Mohan Yadav with his son during his engagement
Mohan Yadav with his son during his engagement मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सादगी की एक बड़ी मिसाल पेश कर सकते हैं. मुख्यमंत्री अपने बेटे की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में कर सकते हैं. उनके छोटे बेटे अभिमन्यु की सगाई हो चुकी है. सीएम मोहन यादव ने साल 2024 अपने बड़े बेटे वैभव यादव की शादी भी एक सादे समारोह में की थी.
सामूहिक विवाह समारोह में बेटे की शादी कर सकते हैं CM-
सीएम मोहन यादव के छोटे बेटे अभिमन्यु की इसी साल जून में सगाई हुई थी और अब खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव सादगी की मिसाल पेश करते हुए छोटे बेटे अभिमन्यु की शादी सामुहिक विवाह सम्मेलन में करवा सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो संभवत: मोहन यादव ऐसे पहले मुख्यमंत्री होंगे जिनके बेटे की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में होगी. हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
सादे समारोह में की थी बड़े बेटे की शादी-
इससे पहले फरवरी 2024 में भी सीएम मोहन यादव ने राजस्थान के पुष्कर में अपने बड़े बेटे वैभव की शादी भी एक बेहद सादे समारोह में की थी. इस समय मोहन यादव को मुख्यमंत्री बने महज 3 महीने हुए थे.
कहां हो सकती है शादी?
मोहन यादव उज्जैन के रहने वाले हैं और उज्जैन में उनके जुड़े नजदीकी लोगों की मानें तो कई बार सीएम मोहन यादव यह कह चुके हैं कि शादी या अन्य कोई कार्यक्रम सादगी से ही होना चाहिए और उनकी इच्छा के अनुरूप ही छोटे बेटे डॉक्टर अभिमन्यु की शादी बेहद ही सादगी से एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में की जा सकती है. परिवार से जुड़े सूत्रों की मानें तो नवंबर महीने की 30 तारीख को उज्जैन में एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम यादव के छोटे बेटे डॉक्टर अभिमन्यु यादव खरगोन की रहने वाली डॉक्टर इशिता यादव के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. इस सम्मेलन में करीब 21 जोड़े शादी करेंगे. जिनमें से एक मुख्यमंत्री के बेटे और बहू हो सकते हैं.
(रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: