scorecardresearch

Ajit Pawar Family Tree: कौन हैं अजित पवार के भाई-बहन? क्या करते हैं दोनों बेटे? दादा की फैमिली के बारे में जानिए

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पावर का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है. अजित पवार के परिवार उनकी मां, उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार राज्यसभा सांसद हैं. जबकि उनके बेटे पार्थ पवार और जय पवार हैं. अजित पवार शरद पवार के भतीजे थे. अजित पवार के बड़े भाई का नाम श्रीनिवास पवार है.

Ajit Pawar Family Tree Ajit Pawar Family Tree

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पावर की प्लेन क्रैश में मौत हो गई. अजित पवार मुंबई से बारामती जा रहे थे. इस दौरान उनका विमान हादसे का शिकार हो गया. 66 साल के अजित पवार 6 बार राज्य के डिप्टी सीएम बने थे. वो 4 अलग-अलग मुख्यमंत्रियों के साथ डिप्टी सीएम के तौर पर काम किया. अजित पवार समर्थकों में दादा के नाम से मशहूर थे. उनकी मौत से परिवार सदमे में है. अजित पवार की फैमिली मां, पत्नी और दो बेटे हैं.

अजित पवार की फैमिली में कौन-कौन?
अजित पवार के परिवार में उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार हैं. अजित पवार की शादी 1985 में हुई थी. उनके दो बेटे हैं. जिनका नाम जय और पार्थ है. अजित पवार की मां आशा पवार हैं. अजित पवार के बेटे जय पवार की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी. जय पवार की पत्नी का नाम ऋतुजा पाटिल है. अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार राज्यसभा सांसद हैं. अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ पवार चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि उनको हार का सामना करना पड़ा था.

अजित पवार के भाई-बहन
अजित पवार के बड़े भाई का नाम श्रीनिवास पवार है. वो एक बिजनेसमैन हैं. दोनों भाइयों का रिश्ता काफी अच्छा था. अजित पवार की बहन का नाम विजया पाटिल है, जो मीडिया से जुड़ी हुई हैं.

अजित पवार और शरद पवार-
अजित पवार एक बड़े सियासी घराने से आते थे. अजित पवार दिग्गज लीडर शरद पवार के भतीजे थे. शरद पवार के 4 भाई हैं. उनके भाइयों के नाम अप्पा साहेब, अनंतराव और प्रताप पवार हैं. अजित पवार के पिता का नाम अनंतराव पवार था, जो फिल्म डायरेक्टर वी. शांताराम के साथ राजकमल स्टूडियो में काम करते थे. अजित पवार की चचेरी बहन और शरद पवार की बेटी सुप्रियी सुले हैं. अजित पवार और सुप्रिया सुले में सियासी दूरियां थीं. लेकिन परिवार एक था. सुप्रिया सुले की शादी सदानंद सुले से हुई है. उनके 2 बच्चे हैं. एक लड़की रेवती सुले और एक लड़का विजय सुले हैं.

अजित पवार का जन्म 22 जुलाई 1959 को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में हुआ था. उनके पिता का नाम अनंतराव पवार और माता का नाम आशाताई पवार था. अजित पवार कम उम्र में ही सियासत में सक्रिय हो गए थे. 

ये भी पढ़ें: