चंद्र प्रकाश शर्मा आजतक से बात करते हुए
चंद्र प्रकाश शर्मा आजतक से बात करते हुए
एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट जारी किए जाने के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक अनोखा मामला सामने आया. 71 वर्षीय चंद्र प्रकाश शर्मा जो एक वरिष्ठ लेखक है और रामपुर जिले की मिलक तहसील में रहते हैं. जब एसआईआर की जारी हुई तो ड्रॉफ्ट लिस्ट में उनके ही मकान नंबर '127' में 5 मुस्लिमों के नाम भी दर्ज हुए. ड्राफ्ट लिस्ट में अपने ही मकान नंबर में 5 मुस्लिमों का नाम देखकर शर्मा जी चिंता में पड़ गए और उन्होंने यह बात मीडिया में उठाई.
मीडिया में यह खबर आने पर प्रशासन की नींद उड़ गई क्योंकि मामला ऐसा प्रतीत होता था कि मानो शर्मा जी के घर में किसी षड्यंत्र के तहत मुसलमानों का नाम दर्ज कर दिए गए हों. प्रशासन सब कुछ छोड़कर इस जांच में जुट गया, दिन भर की मशक्कत के बाद प्रशासन की जांच के बाद पूरा मामला सुलझ पाया.
क्या है पूरा मामला?
एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने के बाद मिलक तहसील में रहने वाले डॉ चंद्र प्रकाश शर्मा के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गई. उनकी चिंता यह थी की मिलक तहसील के नसीराबाद मोहल्ले के मकान नंबर 127 में उनके परिवार के चार सदस्यों और दो अन्य वोटरों के साथ एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट में मकान नम्बर 127 पर पांच अन्य मुसलमानों के नाम भी दर्ज पाए गए.
प्रशासन जुटा जांच में
मीडिया में यह खबर आने के बाद रामपुर प्रशासन में हड़कंप मच गया. काम काज छोड़कर अधिकारी इसकी जांच में जुट गए और दिन भर की मशक्कत के बाद यह बात सामने आई कि शर्मा जी का और मुस्लिम परिवार दोनों का ही मकान नंबर '127' है लेकिन दोनों के वार्ड अलग-अलग हैं.
क्या आया नतीजा
2022 की मतदाता सूची में चंद्र प्रकाश शर्मा जी का परिवार रामपुर ज़िले की मिलक तहसील के नसीराबाद मोहल्ले में वार्ड नंबर एक में दर्ज है. और मुस्लिम परिवार का नाम 2022 की मतदाता सूची में मिलक तहसील के नसीराबाद मोहल्ले के वार्ड नंबर 14 में दर्ज है. प्रशासन की जांच में बात भले ही साफ हो गई हो लेकिन क्या ही अच्छा होता की एक जागरूक नागरिक होने के नाते शर्मा जी प्रशासन से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराते तो शायद यह भ्रम उत्पन्न नहीं होता.
- आमिर खान की रिपोर्ट