scorecardresearch

Cyber Crime: लुटेरी दुल्हन...शादी के नाम पर ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्रॉड का भंडाफोड़

लखनऊ के इंदिरानगर इलाके से शादी के नाम पर ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्रॉड का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इंदिरानगर निवासी प्रिंस अभिनव शादी संगम प्लेटफॉर्म के जरिए भावना शर्मा नाम की महिला के संपर्क में आए.

हाइलाइट्स
  • महिला ने शादी का हवाला देकर दिया धोखा 

  • ठगी को इस तरह दिया अंजाम 

लखनऊ के इंदिरानगर इलाके से शादी के नाम पर ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्रॉड का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इंदिरानगर निवासी प्रिंस अभिनव शादी संगम प्लेटफॉर्म के जरिए भावना शर्मा नाम की महिला के संपर्क में आए. खुद को मुंबई अंधेरी की रहने वाली बताने वाली महिला ने अपने पिता को दुबई में रियल एस्टेट कारोबारी बताया और व्हाट्सऐप चैट, कॉल, फोटो व बायोडाटा के जरिए युवक का भरोसा जीत लिया. शादी का झांसा देकर उसने युवक को NFM Capital Markets नाम की ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी में निवेश के लिए उकसाया.

ठगी को कैसे दिया अंजाम 
पैसे न होने पर महिला ने फेडरल बैंक के जरिए 3.50 लाख रुपये का फर्जी डिपॉजिट दिखाकर भरोसा दिलाया. इसके बाद लगातार अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए गए. एक महीने के भीतर प्रिंस ने कुल 15,98,506 रुपये जमा करा दिए. जब प्रिंस ने गूगल पर कंपनी का नाम सर्च किया, तो हैदराबाद पुलिस की चेतावनी सामने आई जिसमें लिखा था कि NFM Capital Markets पहले से 6.5 लाख की ठगी कर चुकी है. जैसे ही यह स्क्रीनशॉट कस्टमर केयर को भेजा गया, प्रिंस का ट्रेडिंग अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया.

पीड़ित का आरोप
पीड़ित का आरोप है कि जब उसने अपनी रकम निकालने की कोशिश की, तो कस्टमर सर्विस ने 13,47,849 रुपये टैक्स के नाम पर मांगे. इसकी जानकारी महिला को देने पर उसने फिर 5 लाख रुपये का फर्जी डिपॉजिट दिखाकर भरोसा दिलाया, जिससे मजबूर होकर प्रिंस ने 8,47,849 रुपये और भेज दिए. इस तरह कुल रकम करीब 27 लाख रुपये तक पहुंच गई.

शादी का हवाला देकर दिया धोखा 
जब पूरे मामले पर महिला से सवाल किए गए तो उसने बातचीत बंद कर दी और यह कहते हुए युवक को ब्लॉक कर दिया कि "तू गरीब आदमी था, इसलिए तुम्हें छोड़ दिया." खुद को ठगा महसूस करने पर प्रिंस अभिनव ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और संबंधित बैंक खातों व ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए गैंग तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.

ये भी पढ़ें