
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला को आत्महत्या करने से बचा लिया. परतापुर थाना क्षेत्र के आछरौंडा मोड़ पर महिला ने कमरे में खुद को बंद कर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस तीन मिनट के भीतर मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर महिला की जान बचा ली.
2 साल पहले हुई थी शादी-
जानकारी के अनुसार, आछरौंडा मोड़ निवासी नौशाद की शादी दो साल पहले कशिश से हुई थी. शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होते रहे. बताया गया कि इसी पारिवारिक कलह से परेशान होकर पत्नी ने कमरे में जाकर खुदकुशी का प्रयास किया.
पुलिस ने तोड़ा दरवाजा और बचाई जान-
घटना के समय नौशाद के बड़े भाई की बेटी ने तत्काल पुलिस को फोन कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कमरे में बंद महिला को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर कांस्टेबल नवीन ने लात मारकर दरवाजा तोड़ा. इसके बाद महिला को फंदे से लटकने से पहले ही बचा लिया गया. कांस्टेबल की इस त्वरित कार्रवाई की अब सराहना की जा रही है.
वहीं, नौशाद के परिवार ने पुलिस को बताया कि नौशाद और कशिश की एक साल की बच्ची भी है. परिवार का कहना है कि नौशाद की पत्नी किराए के मकान में उनके साथ रहना नहीं चाहती, जिस कारण अक्सर विवाद होते हैं.
पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया-
वही इस मामले में मेरठ के एस पी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि डायल 112 में पुलिस से थाना परतापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला आत्महत्या करने का प्रयास कर रही है, सूचना के बाद पुलिस तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ कर महिला को बचा लिया गया. पुलिस से पूछताछ में बताया कि दोनों की पति पत्नी का आपसी विवाद था, दोनों की काउंसलिंग करवाई जा रही है.
(मोहम्मद उस्मान चौधरी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: