
Rohit Kumar
Rohit Kumar अगर आप पेट्रोल डीजल और सीएनजी की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं और यह चीज आपको बार-बार परेशान कर रही है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. मेरठ के एक निजी इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने वाले बागपत के एक छोटे से गांव के रहने वाले रोहित शर्मा ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक चॉपर बाइक बनाई है जिसे देखकर आप खुश हो जाएंगे. रोहित शर्मा ने मेरठ के दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग से बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. नीरज बागपत के एक छोटे से गांव मितली के रहने वाला हैं.
रोहित का दावा है कि अब तक चॉपर बाइक हिंदुस्तान में नहीं बनती थी और यह हिंदुस्तान में पहली इलेक्ट्रिकल चॉपर बाइक है जो उसने बनाई है. रोहित का दावा है कि उसकी चॉपर बाइक एक बार चार्ज होने के बाद 1080 किलोमीटर तक चल सकती है. चॉपर बाइक लगभग 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी और इसको सोलर से भी चार्ज किया जा सकता है जो अपनी तरह की पहली बाइक है.
गिनीज बुक के लिए किया आवेदन
चॉपर बाइक की स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक है. साथी यह बाइक 700 किलोग्राम तक भार उठा सकती है. रोहित का कहना है कि यह चॉपर बाइक 13 फीट लंबी है और यह दुनिया की सबसे लंबी बाइक है. इसी के लिए उसने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए इसका आवेदन भी किया है. चॉपर बाइक की पिकअप की बात करें तो 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंचने में केवल 3 सेकेंड का वक्त लगता है. रोहित की माने तो उसकी यह बाइक दुनिया की सबसे बड़ी पावरफुल इलेक्ट्रॉनिक बाइक है जो पूरी तरह से इको फ्रेंडली है.

बाइक का नाम रखा 'महाबल'
आपको बता दें रोहित ने अपनी इस बाइक का नाम 'महाबल' रखा है.रोहित को इस बाइक को बनाने में 45 दिन का समय लगा जिसके लिए उसने 2 साल तक पैसे जोड़ें. इस बाइक को बनाने में कुल 1,20,000 रुपये की लागत आई. इसकी सबसे खास बात ये है कि इस बाइक को हाथ से बनाया गया है. इस बाइक की चेसिस और पूरी बॉडी हाथ से बनाई गई है सिर्फ टायरों को खरीदा गया है. अब तक चॉपर बाइक अमेरिका में चलती थी और यह हिंदुस्तान की बनी हुई पहली चॉपर बाइक होगी.
(उस्मान चौधरी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: