scorecardresearch

गोरखपुर में नन्हा 'योगी' बना आकर्षण, 5 साल के बच्चे ने बुलडोजर बाबा के अंदाज में बटोरी मुख्यमंत्री सहित सब की तालियां

गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान 5 साल का बच्चा योगी आदित्यनाथ के वेश में मंच पर पहुंचा और उनके अंदाज में "अतिक्रमण किया तो बुलडोजर चलवा दूंगा" कहकर लोगों की तालियां बटोरी.

गोरखपुर का नन्हा योगी गोरखपुर का नन्हा योगी

गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी. आमतौर पर चार से पांच साल की उम्र में बच्चे पढ़ाई के बाद कार्टून देखना पसंद करते हैं. वहीं गोरखपुर के एक 5 साल के बच्चे को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वीडियो देखना ज्यादा पसंद है. यही वजह रही कि वह मंच पर बिल्कुल योगी आदित्यनाथ के अंदाज में नजर आया.

योगी के आने से पहले मंच पर पहुंचा बच्चा
गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर आने से पहले ही 5 साल का बच्चा वहां पहुंच गया. भगवा कुर्ता-पजामा और गमछा पहने इस बच्चे ने माइक संभाला और योगी आदित्यनाथ के अंदाज में कहा, "अगर सड़क पर अतिक्रमण किया तो बुलडोजर चलवा दूंगा." बच्चे की यह बात सुनते ही पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

बुलडोजर बाबा की छवि का बच्चों पर भी असर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 'बुलडोजर बाबा' वाली छवि का असर अब बच्चों पर भी साफ दिखाई देने लगा है. ठीक से बोलने में थोड़ी हिचकिचाहट के बावजूद, बच्चे ने जिस आत्मविश्वास के साथ योगी का अंदाज मंच पर पेश किया, उसने सभी को हैरान कर दिया.

जब सीएम योगी ने पूछा, "मेरा ड्रेस क्यों पहना है?"
जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे और बच्चे को देखा तो वह भी मुस्कुरा दिए. उन्होंने बच्चे से पूछा, "मेरा ड्रेस क्यों पहना है?" इस पर बच्चे ने मासूमियत से जवाब दिया, "मुझे आपके जैसा बनना है." बच्चे का यह जवाब सुनकर मुख्यमंत्री योगी सहित मंच पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे.

तरंग चौक के कार्यक्रम में हुआ पूरा वाकया
यह पूरा वाकया गोरखपुर के तरंग चौक स्थित भगवती प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार, 27 जनवरी को हुआ. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि हीरक जयंती समारोह में पहुंचे थे. इसी दौरान 5 साल का बच्चा अश्विन त्रिपाठी मंच पर पहुंच गया.

कौन है बच्चा अश्विन त्रिपाठी?
अश्विन त्रिपाठी अपने पिता शैलेंद्र त्रिपाठी और मां सीमा शुक्ला के साथ महावीरपुरम मोहल्ले में रहता है. वह गोरखनाथ मंदिर के पास स्थित जीएन पब्लिक स्कूल में नर्सरी का छात्र है.

सीएम योगी ने दी चॉकलेट और पढ़ाई की सलाह
अश्विन मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पैर छूकर आशीर्वाद लेने पहुंचा था. बच्चे की मासूमियत से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री ने उसे चॉकलेट दी. उन्होंने उससे नाम और क्लास के बारे में पूछा. बच्चे ने जवाब दिया कि उसका नाम अश्विन है और वह नर्सरी में पढ़ता है. करीब एक मिनट तक मुख्यमंत्री ने उससे बातचीत की और मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी. इसके बाद बच्चा चॉकलेट लेकर अपने परिवार के पास लौट गया.


(रिपोर्ट- गजेंद्र त्रिपाठी)

 

येे भी पढ़ें