scorecardresearch

मेट्रो में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर! टाइमिंग में बदलाव, दो अतिरिक्त मेट्रो सेवाएं भी शुरू

मुंबई में शुरू हुए नई मेट्रो लाइन 7 और २ए मुंबई के लोगों के लिए बेहद ही खास है. मुंबई मेट्रो के 35 किमी तक सफर करने के लिए यात्रियों को करीब 60 रुपये चुकाने होंगे. मेट्रो 7 के 16.5 किमी रूट पर सफर करने के लिए यात्रियों को करीब 30 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं मेट्रो-2 ए के 18.6 किमी रूट का भी अधिकतम किराया 30 रुपये होगा.

Mumbai Metro Mumbai Metro
हाइलाइट्स
  • ट्रो लाइन 2A और 7 से अंधेरी और दहिसर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी.

मुंबई में शुरू हुए नई मेट्रो लाइन 7 और २ए मुंबई के लोगों के लिए बेहद ही खास है. एक तरफ लोगों को इस मेट्रो लाइन के शुरू होने के बाद ट्रैफिक से भी काफी निजाद मिली है. साथ ही यात्रा भी आरामदायक हो गई है. वहीं इस मेट्रो के शुरू होने से लोगों का समय भी काफी बच रहा है. ऐसे में इस मेट्रो के शुरू होते है मुंबई के लोगो में इसकी लोकप्रियता काफी है.

मेट्रो की टाइमिंग बढ़ाई गई

इस मेट्रो लाइन के शुरू होने से मुंबई के लोगों को काफी आसानी हो रही है. इस नई मेट्रो लाइन पर लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं जिसके मद्देनजर लोगों की सुविधा के लिए मुंबई मेट्रो का परिचालन समय बढ़ा दिया गया है. इस लाइन पर आखिरी मेट्रो का समय अब 10:30 कर दिया गया है पहले आखरी मेट्रो का समय 10 बजकर 9 मिनट का था. दिन की आखिरी मेट्रो 10:09 बजे प्रस्थान करने के बजाय अब 10.30 से चलेगी.

इन अतिरिक्त मेट्रो सेवाओं को 14.02.2013 से शुरू में दो महीने के लिए चलाने का फैसला लिया गया है.

अंधेरी पश्चिम से दहिसर पूर्व 10.20 और 10.30 बजे. (दो सेवाएं)
10.20 बजे और 10.30 बजे गुंडावली से दहनुकरवाड़ी होते हुए दहिसर पूर्व. (दो सेवाएं)

चरण-2 के चालू होने के बाद सेवाओं की संख्या और परियोजना लाइनों की पूरी लंबाई तक दोनों में वृद्धि हुई है।

 विभिन्न गंतव्यों के लिए अंतिम ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

 • अंधेरी पश्चिम के लिए गुंदावली से अंतिम ट्रेन - 9:30 बजे.

 • गुंदावली से दहनुकरवाड़ी के लिए अंतिम ट्रेन - 10:30 बजे.

 • गुंदावली के लिए अंधेरी पश्चिम से अंतिम ट्रेन - 9:30 बजे.

 • दहिसर पूर्व के लिए अंधेरी पश्चिम से अंतिम ट्रेन - 10:30 बजे.

 • अंधेरी पश्चिम के लिए दहिसर पूर्व से अंतिम ट्रेन - 10:03 बजे.

 • दहिसर पूर्व से गुंदावली के लिए अंतिम ट्रेन - 10:08 घंटे.

 • दहिसर पूर्व से दहनुकरवाड़ी के लिए अंतिम ट्रेन - 11:11 बजे.

कितना होगा किराया

मुंबई मेट्रो के 35 किमी तक सफर करने के लिए यात्रियों को करीब 60 रुपये चुकाने होंगे. मेट्रो 7 के 16.5 किमी रूट पर सफर करने के लिए यात्रियों को करीब 30 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं मेट्रो-2 ए के 18.6 किमी रूट का भी अधिकतम किराया 30 रुपये होगा.