
PUF Shelters
PUF Shelters गृह मंत्रालय ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर तैनात बॉर्डर सेक्युरिटी फोर्स के जवानों को एक बड़ी सौगात दी है. BSF के जवानों को 50 करोड़ से ज़्यादा की लागत के ऑल वेदर PUF शेल्टर यानी कंटेनर दिए जा रहे हैं. जिनको लगाने की शुरुआत LOC के फॉरवर्ड डिफेंस लोकेशन पर की गई है. करीब 115 की संख्या में बनाये जा रहे ये PUF शेल्टर होम बेहतर तकनीक और सुविधा से लैस हैं.
जानकारी के मुताबिक, PUF पैनल शेल्टर, कुपवाड़ा, बांदीपुरा, बारामुला और राजौरी सेक्टर के अलग-अलग फॉरवर्ड डिफरेंट लोकेशन में बनाए जा रहे हैं. इन शेल्टर होम में सोलर पैनल की भी व्यवस्था की जाएगी.
गृह मंत्रालय की पहल
बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये 115 ऑल वेदर कंटेनर के अंदर तापमान व्यवस्थित तरीके से रहेगा जिससे कि जवानों को सर्दियों और गर्मियों में ज्यादा दिक्कत न हो. इन कंटेनर को एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट भी किया जा सकेगा. इनका इस्तेमाल बीएसएफ किसी भी मौसम में किसी भी जगह कर सकती है.
गृह मंत्रालय के निर्देश पर PUF शेल्टर होम के ऐसे कंटेनर BSF जवानों को बॉर्डर पर दिए जा रहे हैं. जवानों के वेलफेयर को लेकर गृह मंत्रालय में एक बैठक हुई थी. जिसके बाद ऐसे कंटेनर देने की बात हुई.
हर मौसम में मेंटेन रहेंगे शेल्टर

PUF शेल्टर होम के बनाए जाने पर बीएसएफ जम्मू कश्मीर के आईजी रेंज राजा बाबू सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इन सुविधाओं से जवानों की कार्यक्षमता में बड़ी बढ़ोतरी होगी. साथ ही यह ऐसे शेल्टर होम होंगे जो कि ऑल वेदर होंगे. अगर सर्दियों में बर्फ ज्यादा गिरती है तो इनके अंदर का तापमान मेंटेन रहेगा.
इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी इन PUF शेल्टर को सुरक्षित स्थान पर स्थापित किया जा रहा है. जिससे सीजफायर वायलेशन और फायरिंग के समय किसी भी जवान को कोई नुकसान न पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारे जवान -20 डिग्री सेंटीग्रेड टेंपरेचर में भी साल के 6 से 7 महीने सरहदों की निगरानी करते हैं. ऐसे में केंद्र सरकार का यह कदम जवानों के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा.
ये है केंद्र सरकार का प्लान
BSF की करीब 165 एफडीएल (फॉरवर्ड डिफेंस लोकेशन) में 2100 ऐसी जगह हैं, जहां जवानों के लिए सरकार बेहतर व्यवस्था कर रही है. शुरुआती दौर में बॉर्डर सिक्युरिटी फ़ोर्स के जवानों के लिए लाइन ऑफ कंट्रोल पर 115 से अधिक ऑल वेदर PUF शेल्टर होम मुहैया कराए जा रहे हैं. केंद्र सरकार का प्लान है कि इनकी सफलता के बाद हर जगह ऐसे शिफ्ट किए जाने वाले कंटेनर स्थापित किए जाएंगे.
मेक इन इंडिया के तहत बने कंटेनर
लाइन ऑफ कंट्रोल पर 165 से ज्यादा ऐसे फारवर्ड डिफेंस लोकेशन हैं जहां पर बीएसएस को सर्दियों में खासा दिक्कत होती थी. यही वजह है कि बीएसएफ को इस तरीके के PUF पैनल वाले कंटेनर दिए जा रहे हैं जिसमें अंदर का तापमान मेंटेन करने के लिए बेहतर व्यवस्था होगी. साथ ही यह सोलर सिस्टम से भी संचालित होगा. मेक इन इंडिया के तहत बनने वाले ऐसे कंटेनर अब जवानों के लिए बेहतर साबित होंगे.