

मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है. दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर पर केरल में 1 जून को प्रवेश करता है. इस बार मानसून की एंट्री 8 दिन पहले हो गई है. मानसून की दस्तक का 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. इससे पहले 2009 में मानसून जल्दी आ गया था.
इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में 24 मई को आया है. 2009 में मानसून की एंट्री 23 मई को हुई थी. केरल में मानसून आने के कुछ दिनों के बाद ही पूरे भारत में मानसून आ जाता है. केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसलिए इस बार सभी राज्यों में मानसून जल्दी आने की संभावना है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस बार मानसून 8 दिन पहले आ गया है. मानसून सिर्फ केरल में नहीं आया है. इसके अलावा मानसून ने पुडुचेरी, कर्नाटक, तमिलनाडु और मिजोरम में भी दस्तक दे दी है. जल्द ही मानसून दूसरे राज्यों में भी पहुंच जाएगा.
समय से पहले मानसून
आमतौर पर केरल में मानसून आने का समय 1 जून होता है. इस बार मानसून 24 मई शनिवार को आ गया है. इससे पहले 2009 और 2001 में केरल में मानसून समय से पहले आ चुका है. 2009 और साल 2001 में मानसून 23 मई को आया था. भारत में सबसे जल्दी मानसून आने का रिकॉर्ड साल 1918 का है. 1918 में 11 मई को मानसून आया था.
दूसरी पर कई बार मानसून 1 जून के बाद भी आया है. सबसे देरी से मानसून आने का रिकॉर्ड 1972 में बना था. 1972 में मानसून का प्रवेश 1972 में हुआ था. बीते 25 सालों की बात करें तो केरल में सबसे देरी से मानसून 2016 में आया था. इस साल मानसून 9 जून को आया था. बीते साल केरल में मानसून की एंट्री 30 मई को हुई थी.
साल 2023 में मानसून एक हफ्ते की देरी से आया था. 2023 में मानसून 8 जून को आया था. वहीं 2022 में केरल में मानसून ने 29 मई को दस्तक दी थी. आईएमडी के मुताबिक, 2021 में मानसून 3 जून को आया था. साल 2020 में मानसून आने की तारीख 1 जून है. 2019 में 8 जून और 2018 में मानसून 29 मई को आया था.
इन राज्यों में अलर्ट
केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है. कई दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार को केरल, कर्नाटक, कोंकण और गोवा में मूसलाधार बारिश होगी. केरल और कर्नाटक में 29 तक भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा तेज आंधी और हवा के भी आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी अगले पांच दिनों में छिटपुट बारिश हो सकती है. जल्द ही महाराष्ट्र में मानसून के पहुंचने की संभावना है. अगले 2-3 दिनों में मानसून पश्चिम बंगाल और सिक्किम पहुंच जाएगा. महाराष्ट्र के रत्नागिरी और कोंकण में 24 मई को मानसून की एंट्री हो सकती है.
महाराष्ट्र और गोवा का हाल
मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के कोस्टल जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में बिजली और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी ने गोवा में रेड अलर्ट जारी किया गया है. रविवार तक गोवा में भारी बारिश होगी.
राज्य सरकार ने गोवा में लोगों से नदियों और वाटरफॉल से दूर रहने की अपील की है. समुद्र तटीय राज्यों के लिए आने वाले 24 घंटे काफी गंभीर होने वाले हैं. उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में 24 मई को तेज हवाओं के आसार हैं. इन राज्यों में मौसम सुहावना रहेगा. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में मध्यम बारिश हो सकती है.
दिल्ली-NCR का मौसम
दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. साउथ दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं भी चलेंगी. दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.