

अमेरिका में इन दिनों में मिसेज वर्ल्ड 2022 प्रतियोगिता चल रही है. इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व मिसेज इंडिया नवदीप कौर कर रही हैं. लास वेगास में चल रहे इस इवेंट में नवदीप कौर को 'कुंडलिनी चक्र' के रूप में तैयार होने के लिए सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पोशाक का पुरस्कार मिला. उन्होंने अक्टूबर, 2020 में मिसेज इंडिया का खिताब जीता था.
कौर ओडिशा के स्टील सिटी राउरकेला के पास एक छोटे से शहर कंसबहल की रहने वाली हैं. मिसेज इंडिया नवदीप कौर ने रविवार को लास वेगास में मिसेज वर्ल्ड 2022 इवेंट में बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. मिसेज कौर ने 2014 में कमलदीप सिंह से शादी की थी, दंपति की 5 साल की बेटी जसलीन है. नवदीप को बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का टाइटल मिलते ही पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनकी इस जीत के बारे में बात करते हुए पति कमलदीप सिंह ने इंडिया टुडे से कहा, "उसने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. हमारे परिवार को उस पर गर्व है. वह इस इवेंट के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी. उसने अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए एजुकेशनिस्ट की अपनी जॉब भी छोड़ दी."
नवदीप कौर के इस टाइटल की घोषणा करते हुए मिसेज इंडिया के आधिकारिक हैंडल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "दिल कृतज्ञता से भर गया. भारत हमने कर दिखाया है. हमें यह घोषणा करते हुए खुशी और सम्मान हो रहा है कि हमारी मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2021 ने मिसेज वर्ल्ड 2022 पर बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का टाइटल जीता है."
समाज में बदलाव लाना चाहती हैं नवदीप
लास वेगास में मिसेज वर्ल्ड इवेंट के लिए रवाना होने से पहले इंडिया टुडे से बात करते हुए नवदीप कौर ने कहा था, "मैं हमेशा से समाज में बदलाव लाना चाहती थी. जब हम अपने भारतीय समाज में विवाहित महिलाओं की बात करते हैं, तो उनके लिए अपने प्रोफेशनल सेट-अप या घरों से बाहर निकलना मुश्किल होता है. लेकिन, मुझे एक सपोर्टिंग परिवार मिला. मैं एक छाप छोड़ना चाहती हूं ताकि मेरी उपलब्धियां हर दिन कम से कम एक महिला को प्रेरित करें. अगर महिलाएं मेरे सफर को देखकर खुद पर विश्वास करने लगे तो यह एक उपलब्धि होगी."
कमलदीप ने अपनी पत्नी की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि नवदीप कौर सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हुई हैं. वह लेडीज सर्कल इंडिया की गुडविल एंबेसडर रह चुकी हैं. उसने एक क्लब के सदस्य के रूप में 1000 लड़कियों और उनकी शिक्षा को गोद लिया है, जो 2025 तक एक लाख लड़कियों को शिक्षित करने पर केंद्रित है. वह ऑटिस्टिक बच्चों को शिक्षित करने के लिए महीने में पांच दिन भी समर्पित करती है. इसके अलावा, वह ग्रामीण बच्चों के लिए व्यक्तित्व विकास कक्षाएं मुफ्त में लेती हैं.
2020 में मिसेज इंडिया का खिताब जीता
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर करने के बाद, नवदीप कौर ने सौंदर्य प्रतियोगिता में अपनी किस्मत आजमाने से पहले एक निजी बैंक में सहायक प्रबंधक और सहायक प्रोफेसर के रूप में काम किया था. उन्होंने अक्टूबर, 2020 में मिसेज इंडिया का खिताब जीता और लास वेगास के नेवादा में मिसेज वर्ल्ड 2022 पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनी गईं.