
Juma Masjid prayer hall for women
Juma Masjid prayer hall for women मुंबई की जुमा मस्जिदों ने एक नई पहल की है. यहां अब महिलायें भी मस्जिदों में जा कर कर इबादत कर सकेंगी. इसके लिए मस्जिद में एक नया कमरा बनाया गया है जहां सिर्फ महिलायें नमाज पढ़ सकेंगी. मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में लगातार लाउडस्पीकर का मुद्दा सब से अधिक ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है. ऐसे में एक तरफ जहां मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग तेज हुई है. वहीं मुंबई में ऐसी कई मस्जिद हैं जिन्होंने कोर्ट के ऑर्डर का पालन करते हुए लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के साथ कई महत्वपूर्ण चीजों में भी बदलाव किया है.
बनाया गया स्पेशल कमरा
अक्सर यह देखा गया है की नमाज़ अदा करने के लिए मस्जिदों में महिलायें नहीं जा सकती हैं जिसके मद्देनजर महिलायें अपने घर पर ही नमाज़ अदा करती है. वहीं अब इस धारणा को बदलने के लिए मुंबई की जुमा मस्जिद ने एक पहल शुरू की है. इस मस्जिद अब महिलाओं के नमाज पढ़ने की सुविधा की शुरुआत की है. महिलाएं यहां पर नमाज़ पढ़ सके इसके लिए यहां एक कमरा भी बनाया गया है.

मुंबई की जुमा मस्जिद की पहल
अक्सर यह देखा गया है की महिलाओं को मस्जिद जाने की अनुमति नहीं होती है. लेकिन देश के कई सारे शहर ऐसे हैं जहां ऐसा नहीं है. इसी तर्ज पर मुंबई में भी इस पहल को शुरू किया गया है. जुमा मस्जिद के ग्राउंड फ्लोर पर महिलाओं के नमाज़ के लिए बिल्कुल अलग जगह बनायी गयी है. जहां पर महिलायें नमाज़ पढ़ सके. वहीं यह पहल उन महिलाओं के लिए भी उपयोगी होगी जो बाजारों में मार्केटिंग या दूसरे कामों के चलते घर पर नमाज़ नहीं पढ़ सकती थी.