Single use plastic (Representative Image)
Single use plastic (Representative Image) 4 साल बाद महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) से प्रतिबंध हटा लिया है. पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव प्रवीण दराडे ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक और थर्मोकोल की वस्तुओं पर प्रतिबंध का अध्ययन करने वाले एक पैनल ने कंपोस्टेबल सामग्री से बनी वस्तुओं की अनुमति देने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा कि इस कदम से प्लास्टिक उत्पाद विनिर्माताओं को राहत मिलेगी. 2018 में महाराष्ट्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने स्ट्रॉ, कप, प्लेट, कांटे और चम्मच के उत्पादन की अनुमति दे दी है.
किन चीजों की है अनुमति?
महाराष्ट्र में अब कुछ वस्तुओं का उपयोग करने की अनुमति दी गई है जो सिंगल-यूज प्लास्टिक पर नीति में परिवर्तन करके 'कम्पोस्टेबल' सामग्री से बनाई जाएंगी.
लेकिन इन उत्पादों के लिए सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी) और सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) से मंजूरी लेना अनिवार्य होगा. दरादे ने कहा कि सड़ सकने वाली सामग्री से बनी सिंगल यूज वाली वस्तुओं के उत्पादन की अनुमति देने की मांग की गई थी.