scorecardresearch

मुंबई वालों को मिलेगी गर्मी से राहत! रेलवे बदलेगी 12 लोकल ट्रेनों को AC में

बढ़ती संख्या और गर्मी को देखते हुए यात्रियों की तरफ से लोकल एसी की लगातार मांग की जा रही थी. जिसके बाद ही ये फैसला लिया गया है. बता दें , सेंट्रल रेलवे लाइन पर 1810 लोकल सेवाएं दौड़ती हैं. 

Mumbai Local Mumbai Local
हाइलाइट्स
  • मेन लाइन पर एसी लोकल की बढ़ी सेवाएं 

  • यात्रियों की संख्या में हुई है बढ़ोत्तरी

मुंबई लोकल ट्रेनों में टिकट किराए में 50% की कमी करने के बाद, सेंट्रल रेलवे ने शनिवार को अपनी मेन लाइन पर मौजूदा 12 गैर-एसी लोकल को एसी से बदल दिया. इससे यात्रियों को गर्मी के मौसम में यात्रा करने में सहूलियत होगी. सेंट्रल रेलवे ने अपने एक बयान में कहा था कि वह रविवार और नॉमिनेटेड छुट्टियों पर 14 अतिरिक्त एसी लोकल चलाएगी.  

मेन लाइन पर एसी लोकल की बढ़ी सेवाएं 

पीटीआई के हवाले से मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, "मेन लाइन पर एसी लोकल की भारी प्रतिक्रिया और बढ़ती मांग को देखते हुए, हमने मौजूदा 12 गैर-एसी लोकल को मुख्य लाइन से एसी वाले को हार्बर लाइन से बदलने का फैसला किया है." 

सेंट्रल रेलवे ने कहा कि सप्ताह के दिनों में मेन लाइन पर 12 एसी सर्विस शुरू होने के बाद एसी सर्विस की कुल संख्या 44 से बढ़कर 56 हो जाएगी. 

यात्रियों की संख्या में हुई है बढ़ोत्तरी

गौरतलब है कि 5 मई को रेलवे ने किराए में कमी की घोषणा की थी. जिसके बाद एसी लोकल में यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इस महीने की शुरुआत में मध्य रेलवे ने एसी लोकल और फर्स्ट कैटेगरी के किराए में 50 प्रतिशत तक की कटौती की थी. जिसके बाद, मेन लाइन पर एसी लोकल में दैनिक यात्रियों की संख्या अप्रैल में औसत 19,761 से बढ़कर औसतन 30,724 हो गई.

बढ़ती संख्या और गर्मी को देखते हुए यात्रियों की तरफ से लोकल एसी की लगातार मांग की जा रही थी. जिसके बाद ही ये फैसला लिया गया है. बता दें , सेंट्रल रेलवे लाइन पर 1810 लोकल सेवाएं दौड़ती हैं.