scorecardresearch

Railway Jobs: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को खुशखबरी! 1.2 लाख पदों पर भर्ती कर रहा इंडियन रेलवे... लोकसभा में बोले रेल मंत्री... 11 सालों में दीं 5.08 लाख नौकरियां 

Indian Railways: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी हैं. इंडियन रेलवे 1.2 लाख पदों पर भर्ती कर रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 11 सालों में 5.08 लाख नौकरियां दीं गई हैं. 

Railway Minister Ashwini Vaishnav (Photo: PTI) Railway Minister Ashwini Vaishnav (Photo: PTI)

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी हैं. इंडियन रेलवे 1.2 लाख पदों पर भर्ती कर रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2024 में नौकरी के 10 नोटिफिकेश जारी किए गए थे. इनके जरिए 91116 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है. 2025 में 7 नोटिफिकेशन के जरिए 28463 पदों पर भर्ती की जा रही है. इस तरह से कुल 1.2 लाख पदों पर लोगों को नौकरी मिलने वाली है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले 11 सालों में 5.08 लाख नौकरियां दीं गई हैं. 

इन पदों पर हो रही भर्ती 
2024 की भर्ती में असिस्टेंट लोको पायलट, टेक्नीशियन, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल, जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट, पैरामेडिकल स्टाफ, NTPC (ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट) पोस्ट, मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी, लेवल-1 पोस्ट जैसे ट्रैक मेंटेनर, पॉइंट्समैन और असिस्टेंट शामिल हैं. 2025 के लिए रेलवे ने भर्ती अधिसूचनाएं जारी कर दी हैं, जिनमें एएलपी, तकनीशियन, अनुभाग नियंत्रक, पैरामेडिकल स्टाफ, जूनियर इंजीनियर और स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों पर एनटीपीसी के पोस्ट शामिल हैं.

रेलवे में इन पदों को पहले ही जा चुका है भरा 
1. असिस्टेंट लोको पायलट: 18799 पद. 
2. टेक्नीशियन:    14298 पद.
3. JE/DMS/CMA: 7951 पद.
4. RPF SI: 452 पद.
5. RPF Constable: 4208 पद.
6. पैरामेडिकल: 1376 पद.
7. NTPC ग्रेजुएट्स: 8113 पद.
8. NTPC अंडर ग्रेजुएट्स: 3445 पद.
9. मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड: 1036 पद.

पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान कहीं नहीं मिली कोई गड़बड़ी 
लेवल-1 के 32000 से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती नवंबर 2025 में 140 शहरों में शुरू हुई. इस बीच, आरपीएफ कांस्टेबल के 4208 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा इसी दिसंबर महीने की शुरुआत में शुरू हुई. अब तक तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर, पैरामेडिकल स्टाफ, आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर और सहायक लोको पायलट जैसे पदों के लिए 23000 से अधिक उम्मीदवारों के पैनल को अंतिम रूप दिया जा चुका है. मंत्रालय ने बताया कि चल रही परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ और स्थापित दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए आयोजित की गईं. पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान पेपर लीक या गड़बड़ी की कोई घटना सामने नहीं आई है. 

पिछले दो दशकों की तुलना करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि 2004-2014 के बीच 4.11 लाख नियुक्तियां की गईं, जबकि 2014 से 2025 तक यह संख्या बढ़कर 5.08 लाख हो गई. भर्ती प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित करने के लिए रेलवे ने 2024 से एक वार्षिक भर्ती कैलेंडर पेश किया, जिससे उम्मीदवारों को आगामी परीक्षाओं के बारे में अधिक जानकारी, आवेदन करने के अधिक अवसर और परीक्षण, प्रशिक्षण और नियुक्तियों के लिए समयसीमा के बारे में स्पष्टता मिलेगी. अश्विनी वैष्णव ने संविदा नियुक्तियों पर बात करते हुए कहा कि ये पद अस्थायी तौर पर अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से बनाए जाते हैं और काम पूरा होने पर इन्हें खत्म कर दिया जाता है.