
दिल्ली मेट्रो के सहयोग से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हाई-टेक एंटरटेनमेंट कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन इको-सिस्टम सर्विस का फील्ड ट्रायल मंगलवार से शुरू हो गया. नए जमाने की यह सेवा 4जी इंटरनेट की तुलना में 400 गुना तेज बिजली की गति से कंटेंट ट्रांसफर करेगी. यूजर्स बिना एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कहा कि तकनीक केवल दो सेकंड में एक पूरी दो घंटे की HD फिल्म को ट्रांसफर कर देगी. यह सेवा एक जापानी फर्म एचआरसीपी रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा शुरू की गई थी. डीएमआरसी के एमडी विकास कुमार और एचआरसीपी अधिकारियों की मौजूदगी में मंगलवार को मेट्रो भवन में तकनीक का डेमो दिखाया गया.
शुरू होगा ट्रायल
डीएमआरसी के एक अधिकारी ने कहा, "अगले 30 दिनों में परीक्षण किए जाएंगे और फीडबैक के आधार पर एचआरसीपी अगले साल के अंत तक सार्वजनिक उपयोग के लिए सेवा उपलब्ध कराएगी." यूजर्स को टच प्वाइंट (ट्रांसफर डिवाइस) से एक डोंगल (मोबाइल से जुड़ा हुआ) जोड़ना होगा और एचआरसीपी द्वारा विकसित ऐप से कंटेंट डाउनलोड करना होगा. इस ऐप में पॉपुलर फिल्मों और गेम्स का क्लेक्शन होगा.
सेकेंडों में डाउनलोड होगी फिल्म
ट्रायल वर्जन के दौरान इन विशेष डोंगल को डीएमआरसी के कर्मचारियों के साथ-साथ कुछ अन्य कॉरपोरेट्स के बीच बांटा जाएगा. भविष्य में टेक्नोलॉजी को मोबाइल फोन में एम्बेड किया जाएगा और यूजर्स सीधे अपने मोबाइल फोन पर बताए गए टच पॉइंट से बिजली की गति के डेटा पर फिल्में और गेम डाउनलोड कर सकेंगे.