
सर्दियों की गुनगुनी धूप में अगर आप भी प्राचीन इमारतों की सैर करना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. आगरा में ताजमहल सहित कई प्राचीन इमारतों और स्मारकों पर 19 नवंबर से 25 नवंबर के बीच सैर-सपाटे के लिए आपको जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी. दरअसल 19 नवंबर से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाएगा. इसके तहत ASI के संरक्षण वाली सभी जगहों पर एंट्री के लिए पैसे नहीं लगेंगे. सैलानी मुफ्त में ही इन जगहों का दीदार कर सकेंगे. सिर्फ आगरा ही नहीं, देश में दूसरी ऐतिहासिक इमारतों पर इस दौरान फ्री एंट्री रहेगी.
मुख्य गुंबद तक जाने के लिए देने होंगे 200 रुपए
विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान ताजमहल में एंट्री के लिए 50 रुपये का टिकट तो नहीं लगेगा, लेकिन इमारत की मुख्य गुंबद तक जाने के लिए 200 रुपये का टिकट लेना होगा. ज्यादा भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वहीं, सैलानियों के लिए एक और गुड न्यूज़ ये भी है कि अब हर महीने पूर्णिमा के दो दिन पहले और दो दिन बाद चांदनी रात में ताज के अनूठे दीदार के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री की भी व्यवस्था शुरु होने वाली है. सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के आधार पर यह सुविधा शुरू की जाएगी.
ताज नाईट व्यू की टिकट मिलेगी ऑनलाइन
दरअसल, पूर्णिमा के दौरान संगमरमर से बने ताजमहल की चमक देखने की ख्वाहिश तमाम लोगों को होती है. सुप्रीम कोर्ट से ताज नाईट व्यू की टिकट ऑनलाइन करने की अपील की गयी थी. अब इस पर फैसला आ गया है, तो सैलानियों को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है.