Noida Police arrested accused 
 Noida Police arrested accused नोएडा में तीन साल की बच्ची की किडनैपिंग और मर्डर के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. नोएडा पुलिस ने एक खूंखार अपराधी को इस क़त्ल के इल्जाम में गिरफ्तार किया है.
दरअसल, 25 दिसंबर 2021 को 3 साल की एक बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की. जिसके बाद 28 दिसम्बर को गुमशुदा बच्ची का शव निर्माणाधीन कावेरी बिल्डिंग से बरामद हुआ.
पोस्टमार्टम आख्या से मृतका की हत्या कर शव को छिपाने और लैगिंक कृत्य के तथ्य पाये जाने के आधार पर पुलिस ने रेप और अप्राकृतिक कुकर्म के साथ साथ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.
पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच की तो पता चला कि मृतका बच्ची की दादी नीरज शर्मा के अवैध सम्बन्ध हेमंत उर्फ मुनीम के साथ थे. हेमंत की उम्र करीब 55 साल है जो खानपुर जिला बुलन्दशहर का रहने वाला है. हेमंत फिलहाल सब्ज़ी मण्डी, सेक्टर 88, फेस 2 नोएडा में रह रहा था.
03 वर्षीय बच्ची की हत्या की घटना का खुलासा।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 3, 2022
बच्ची की दादी का प्रेमी अभियुक्त हेमन्त उर्फ मुनीम गिरफ्तार।
थाना फेस-2 नोएडा ! https://t.co/ZUpDE2q3dX pic.twitter.com/wPDgCnMzti
पुलिस के मुताबिक हेमंत उर्फ मुनीम खतरनाक अपराधी है. माना जा रहा है कि आपराधिक मानसिक प्रवृत्ति के चलते बच्ची की दादी नीरज शर्मा के साथ साजिश रचकर अपने प्रेम प्रसंग एवं शादी रचाने में बाधा मानकर बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गयी.
पुलिस के मुताबिक सबूत नष्ट करने के इरादे से बच्ची की लाश को बिल्डिंग में पड़े प्लाई की लकड़ी से छिपा दिया गया. इस नृसंश हत्या में संलिप्त अपराधी हेमंत उर्फ मुनीम को सेक्टर 88 पार्क से गिरफ्तार किया गया है.