
मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने का नोटिफिकेशन गुरुवार को जारी कर दिया गया. गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी दी और बताया कि ADG स्तर के अधिकारी इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्रर बन सकेंगे. गृहमंत्री ने बताया कि भोपाल में 38 तो वहीं इंदौर के 36 थाने पुलिस कमिश्नर प्रणाली के अंतर्गत आएंगे.
कैसे काम करेगा सिस्टम
गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भोपाल और इंदौर में एक पुलिस कमिश्नर, 2 अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, 8 पुलिस उप आयुक्त, भोपाल में 10 अतिरिक्त पुलिस उप-आयुक्त तो इंदौर में 12 अतिरिक्त पुलिस उप-आयुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त भोपाल में 33 होंगे तो वहीं इंदौर में 30. इसके अलावा भोपाल और इंदौर में एक-एक पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) होंगे.
शिवराज ने बताई थी यह वजह
आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि भोपाल और इंदौर की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और सीमाओं का भी विस्तार हो रहा है. जिसे देखते हुए कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के मकसद से ये फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर है पुलिस अच्छा काम कर रही है लेकिन शहरी जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. भौगोलिक दृष्टि से भी महानगरों का विस्तार हो रहा है और जनसंख्या भी लगातार बढ़ रही है. इसी के चलते कानून और व्यवस्था के लिए नई चुनौतियां सामने आई हैं जिनसे निपटने के लिए कमिश्नर सिस्टम लागू किया जा रहा है.