
दिल्ली में जो लोग दिन में ड्यूटी करते हैं और इस वजह से ड्राइविंग टेस्ट (Driving Licence ) नहीं दे पाते उन लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल में कामकाजी लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए केजरीवाल सरकार ने इस दिशा में पहल की है. अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोग रात में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे. इसके लिए ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की शुरुआत की गई है. फिलहाल तीन ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के जरिए टेस्ट लिया जाएगा बाद में इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी.
टेस्ट को रिकॉर्ड करने के लिए लगाए गए हैं 17 कैमरे
परिवहन विभाग ने 12 ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक स्थापित करने के लिए मारुति सुज़ुकी फाउंडेशन को जिम्मेदारी दी है. वहीं इसके देखरेख की जिम्मेदारी रोसमेर्टा टेक्नोलॉजी लिमिटेड को सौंपी गई है. टेस्ट की बारीकी से जांच हो इसके लिए 17 हाई रेजोल्यूशन वाले कैमरा लगाए गए हैं, जो रियल टाइम फुटेज और इमेज कैप्चर करता है. इसके साथ टोकन के लिए इलेक्ट्रॉनिक कतार प्रबंधन प्रणाली भी लगाया गया है जो टोकन के साथ-साथ समय भी निर्धारित करता है. एप्लीकेंट इसमें फर्स्ट इन फर्स्ट आउट करेंगे. बता दें कि बिना टोकन लिए किसी अन्य व्यक्ति का टेस्ट नहीं हो सकेगा. वीडियो की अच्छी तरह से जांच करने के लिए 6 सर्वर लगाए गए हैं, जो टेस्ट का पारदर्शी रिजल्ट देगा और साथ ही साथ सारथी सॉफ्टवेयर पर ऑटोमेटिक अपलोड भी कर देगा. बता दें कि ड्राइविंग टेस्ट के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट 99 के तहत आने वाले 20 आवश्यक ड्राइविंग स्किल्स की भी जांच की जाएगी.
ड्राइविंग टेस्ट के लिए ये रहेगा समय
ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर शाम 5:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक ड्राइविंग टेस्ट होगी. हर ट्रैक पर प्रतिदिन 45 अपॉइंटमेंट बुक किए जाएंगे. सभी 12 ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक चालू होने के बाद प्रतिदिन 3000 अपॉइंटमेंट शेड्यूल उपलब्ध होगा. फिलहाल इन तीनों ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर प्रतिदिन 135 ड्राइविंग टेस्ट शेड्यूल किया जा रहा है.
ट्रायल के दौरान बुकिंग की स्थिति
शकुरबस्ती, मयूर विहार और विश्वास नगर के ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर 30 अप्रैल से 24 मई तक ट्रायल के दौरान 2565 स्लॉट बुक हुए. अगर अलग-अलग देखें तो शकुरबस्ती में 855 लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्लॉट बुक किया था जिसमें से 255 लोग ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए पहुँचे थे. इस टेस्ट में 129 लोग पास हुए वहीं 126 लोग फेल हो गए. इसी तरह मयूर विहार में 855 लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्लॉट बुक किया था. जिसमें से 424 लोग ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए पहुँचे थे. इसमें से 232 लोग टेस्ट में पास हुए वहीं 192 लोग फेल हो गए. अगर बात करें विश्वासनगर की तो यहां 855 लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्लॉट बुक किया था. जिसमें से 266 लोग टेस्ट देने के लिए पहुंचे. इस टेस्ट में 149 लोग पास हुए वहीं 117 लोग फेल हो गए.