scorecardresearch

अब गड्ढा मुक्त होंगी यूपी की सड़कें, 15 नवंबर तक सीएम योगी ने दी डेडलाइन

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए गुड न्यूज है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्दश दिए हैं.

अब गड्ढा मुक्त होंगी यूपी की सड़कें अब गड्ढा मुक्त होंगी यूपी की सड़कें
हाइलाइट्स
  • 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें

  • यूपी करेगा भारतीय सड़क कांग्रेस की मेजबानी

उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए गुड न्यूज है. अब 15 नवंबर तक यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को ये निर्देश दिया है. ताकि जनता को सुगम और सुरक्षित यात्रा का अधिकार मिल सके. कहते हैं बेहतर कनेक्टिविटी प्रगति का माध्यम होती हैं. इसका महत्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी समझते हैं. इसलिए वो उत्तर प्रदेश का सीएम बनने के बाद सुगम और सुरक्षित सड़क निर्माण पर जोर देते आए हैं.

15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें
बरसात का मौसम खत्म होने को है. यूपी में कई सड़कों का हाल बुरा है. जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए सीएम योगी ने अधिकारियों को ये निर्देश दिया है कि 15 नवंबर तक उत्तर प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएं. सीएम योगी ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिया कि सड़क निर्माण में निजी निवेश को भी प्रोत्साहन दिया जाए. पीपीपी मोड पर सड़क निर्माण की कार्ययोजना बनाई जाए.

यूपी करेगा भारतीय सड़क कांग्रेस की मेजबानी
उत्तर प्रदेश की मेजबानी में 08 से 11 अक्टूबर तक भारतीय सड़क कांग्रेस का 81वां अधिवेशन होने जा रहा है. जिसमें भारत सरकार के मंत्री भी शामिल होने वाले हैं. इसके अलावा सड़क निर्माण से जुड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं और कंपनियों के 1500 प्रतिनिधि भाग लेने वाले हैं. जिसकी तैयारियों में कोई कमी ना रहे इसके निर्देश भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए हैं.

हजारों किलोमीटर की सड़कें होंगी चौड़ी
2017 से पहले तक यूपी में एक एक्सप्रेस वे ही था. जिनकी संख्या बढ़कर आज 6 हो गई है. यही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग भी पहले की तुलना में लगभग दोगुने हो गए हैं. हाल ही में यूपी में 18770 किलोमीटर सड़कों को चौड़ा करने के प्रस्ताव की स्वीकृति केंद्र सरकार से ले ली गई है. जिससे ग्रामीण इलाकों में भी आवागमन सुविधाजनक हो सकेगा.