scorecardresearch

Nursing Manual: इस अस्पताल ने लागू किया देश का पहला नर्सिंग मैनुअल, नर्सों के ड्रेस कोड से लेकर मरीजों की सेवा तक बने नए नियम

इस मैनुअल के तहत नर्सिंग स्टाफ के अधिकार, दायित्व, ड्रेस कोड और छुट्टियों से जुड़े सभी प्रावधान दर्ज किए गए हैं. मरीजों की बेहतर सेवा सुनिश्चित करने के लिए कई नए नियम लागू किए गए हैं.

AI Generated Image AI Generated Image

लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) ने नर्सिंग अधिकारियों के लिए देश का पहला नर्सिंग मैनुअल तैयार कर लागू कर दिया है. इस मैनुअल के तहत नर्सिंग स्टाफ के अधिकार, दायित्व, ड्रेस कोड और छुट्टियों से जुड़े सभी प्रावधान दर्ज किए गए हैं. मरीजों की बेहतर सेवा सुनिश्चित करने के लिए कई नए नियम लागू किए गए हैं.

नए ड्रेस कोड के नियम

मैनुअल के अनुसार अब ड्यूटी के दौरान नर्सें:

  • नेल पॉलिश नहीं लगा सकेंगी
  • भारी गहने पहनने की अनुमति नहीं होगी
  • केवल साधारण गहनों की छूट रहेगी

यह बदलाव इसलिए किए गए हैं ताकि मरीजों की देखभाल के दौरान स्वच्छता और सुरक्षा बनी रहे.

मरीजों की बेहतर सेवा पर जोर
मैनुअल में स्पष्ट किया गया है कि नर्सिंग स्टाफ को मरीजों के साथ विनम्रता से पेश आना होगा. मरीज की जरूरत पर एक कॉल पर तुरंत पहुंचना अनिवार्य होगा. इमरजेंसी और वार्ड में बोर्ड लगाए जाएंगे, जिन पर नर्सिंग अधिकारियों के कर्तव्य स्पष्ट रूप से लिखे होंगे. इससे मरीज और उनके तीमारदार सीधे नर्सिंग स्टाफ से सवाल कर सकेंगे और किसी भी लापरवाही पर शिकायत दर्ज कर पाएंगे.

संक्रमण रोकथाम और सुरक्षा के प्रावधान
मैनुअल में संक्रमण से बचाव के लिए भी कई नए दिशा-निर्देश शामिल किए गए हैं, जैसे:

  • नियमित रूप से हाथ धोने की अनिवार्यता
  • खून चढ़ाने की प्रक्रिया मरीज के परिजन की मौजूदगी में करना
  • स्वच्छता और मरीज की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना

प्रशासन का उद्देश्य
KGMU के प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने कहा, “नर्सिंग मैनुअल लागू करने का उद्देश्य मरीजों को समय पर और बेहतर सेवा उपलब्ध कराना है. यह कदम मरीजों की देखभाल की प्रणाली को और मजबूत करेगा.”

KGMU देश का पहला संस्थान बन गया है, जिसने नर्सिंग अधिकारियों के लिए विस्तृत नर्सिंग मैनुअल तैयार कर लागू किया है. इस कदम से न केवल मरीजों की देखभाल की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि नर्सिंग सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी. 

---------------------End-------------------