scorecardresearch

Gwalior: कथावाचक के साथ हुई धोखाधड़ी, लग्जरी कार दिलाने के नाम पर ठगे 23 लाख

ग्वालियर में एक कथावाचक को सस्ते दामों में फॉर्च्युनर कार दिलाने के नाम पर ठगा गया.

फॉर्च्युनर कार (सांकेतिक फोटो) फॉर्च्युनर कार (सांकेतिक फोटो)

देशभर में सस्ते दामों पर लग्ज़री कार दिलाने वादे कई लोग करते करते हैं. इन्ही वादों में कई झांसे में आ जाते हैं और ठगी का शिकार बन जाते हैं. हाल ही में इस तरीके से एक कथावाचक को शिकार बनाया गया है. यह मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है. यहां कथावाचक को कम कीमत में लग्जरी कार फॉर्च्यूनर दिलाने का झांसा दिया गया. जिसके बाद कार दिलाने के नाम पर उनसे 23 लाख रुपए हड़प लिए गए.

कैसे आए झांसे में?
पीड़ित कथावाचक लंबे समय से धार्मिक आयोजनों से जुड़े हैं. आरोपी ने इसी भरोसे को अपनी सबसे बड़ी ताकत बनाया. खुद को पहुंच वाला और प्रभावशाली बताते हुए कम कीमत में फॉर्च्यूनर दिलाने का दावा किया गया.

कैसे ठगे 23 लाख?
पीड़ित के मुताबिक, कार डील के नाम पर अलग-अलग चरणों में रकम ली गई. कभी बुकिंग के नाम पर, कभी दस्तावेज़ों की प्रक्रिया बताकर, तो कभी डिलीवरी की तारीख तय करने के बहाने. जब कुल रकम 23 लाख रुपए तक पहुंच गई. तब भी न गाड़ी मिली, न रजिस्ट्रेशन और न ही कोई ठोस जवाब. बार-बार टालमटोल और बहानों के बाद जब आरोपी ने संपर्क कम करना शुरू किया, तब पीड़ित को ठगी का शक हुआ. इसके बाद कथावाचक ने विश्वविद्यालय थाना पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई.

क्या कहना है पुलिस का?
पुलिस के अनुसार, आरोपी ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का निवासी है. लेन-देन से जुड़े दस्तावेज़, बैंक ट्रांजैक्शन और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति से हुई ठगी नहीं है, बल्कि उस नेटवर्क की ओर इशारा करता है जो सस्ती लग्ज़री कारों के नाम पर लोगों के भरोसे को निशाना बना रहा है.

- सर्वेश पुरोहित की रिपोर्ट