AAP Leader Saurabh Bhardwaj
AAP Leader Saurabh Bhardwaj
आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पर शासन कर रही भाजपा पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर टिप्पणी की. उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, 'सीएम रेखा गुप्ता ने पाप किया है. बीजेपी की सरकार ने पाप किया है.' उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने झूठ बोलकर सीवर के पानी से छठी मैया की पूजा और सूर्य भगवान को अर्घ्य दिलवाया.
प्रदूषण को लेकर भी घेरा
यमुना नदी को लेकर उन्होंने पहली बार रेखा गुप्ता को नहीं घेरा है. उन्होंने पहले भी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि सीएम रेखा ने कहा कि हमने यमुना साफ की. भाजपा विधायक भी बोले उन्होंने पानी पीकर देखा है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वे उसमें नहाए हैं.
सवाल पर सवाल
दरअसल पहले जब आम आदमी पार्टी सत्ता में थी तो भाजपा यमुना को लेकर पार्टी को कई बार घेरा करती थी. भाजपा हमेशा अपनी बातों में यमुना की सफाई को लेकर आप से सवाल करती थी. अब जब दोबारा चुनाव हुए तो भाजपा का कहना था कि हम यमुना की सफाई करवाएंगे. लेकिन यमुना अब भी प्रदूषित है. इसलिए यमुना को लेकर आप भाजपा को घेरती है.