Online Gaming Bill 2025: अब पैसे लगाकर नहीं खेल सकेंगे ऑनलाइन गेम्स... जानिए कौन-कौन सी भारतीय ऐप्स पर पड़ सकता है असर
रियल-मनी गेम चलाने पर 3 साल की जेल या 1 करोड़ रुपये तक जुर्माना लग सकता है.
While tabling the Bill in Parliament, Union Minister for Electronics and Information Technology Ashwini Vaishnaw said the players of these games are victims and that they won't be penalised.
लोकसभा ने “ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन एंड रेग्युलेशन) बिल 2025” को मंजूरी दे दी. इस बिल के मुताबिक, असली पैसे वाले ऑनलाइन गेम्स (Real Money Games - RMGs), चाहे वे स्किल-बेस्ड हों या चांस-बेस्ड, अब गैर-कानूनी होंगे. इसका मतलब है कि फैंटेसी स्पोर्ट्स, पोकर, रम्मी, लूडो, क्विज़ या कोई भी ऐसा गेम, जिसमें खिलाड़ी पैसा लगाकर कैश रिवॉर्ड जीतने की उम्मीद रखते हैं, अब भारत में नहीं खेले जा सकेंगे.
बिल में क्या-क्या प्रावधान हैं
सभी रियल-मनी गेम्स पर प्रतिबंध- चाहे वह कौशल (Skill) पर आधारित हो या किस्मत (Chance) पर.
विज्ञापनों पर रोक- ऐसे गेम्स के प्रमोशन करने पर सख्त कार्रवाई होगी.
बैंकों और वॉलेट्स पर नियंत्रण- वित्तीय संस्थान इन गेम्स के लिए मनी ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे..