scorecardresearch

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर का अनोखा जश्न, कुशीनगर में 17 नवजातों का नाम रखा गया सिंदूर

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया. आतंक के खिलाफ इस एक्शन की देशभर में तारीफ हो रही है. देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच इस ऑपरेशन के नाम पर नवजातों का नाम भी रखा गया है. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में 10 और 11 मई को पैदा हुए 17 नवजातों का नाम सिंदूर रखा गया है.

Newborn Girl Newborn Girl

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. इससे पाकिस्तान बौखला गया और भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया. जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर का पूरे देश में जश्न मनाया गया है. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में इस कार्रवाई को लेकर अलग तरीके से जश्न मनाया गया. जिले में 17 नवजात लड़कियों का नाम उनकी फैमिली ने सिंदूर रखा है.

17 लड़कियों का नाम सिंदूर-
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में 10 और 11 मई को जन्मी 17 नवजात लड़कियों का नाम सिंदूर रखा गया है. प्रिंसिपल डॉ. आरके शाही ने बताया कि इन दो दिनों में जन्मी 17 लड़कियों का नाम उनकी फैमिली ने सिंदूर रखा है.

सिंदूर शब्द नहीं, एक भावना है-
कुशीनगर की रहने वाली अर्चना शाही ने एक बच्ची को जन्म दिया. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर रखा है. उनका कहना है कि सिंदूर एक शब्द नहीं है, बल्कि एक इमोशन है. इसलिए हमने अपनी बेटी का नाम सिंदूर रखने का फैसला किया है. पहलगाम हमले में कई विवाहित महिलाओं की जिंदगी तबाह हो गई. उन्होंने अपने पतियों को खो दिया. भारतीय सेना ने इसके जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया.

सम्बंधित ख़बरें

अर्चना शाही के पति अजीत शाही ने कहा कि अर्चना और मैंने बेटी के जन्मद से पहले ही नाम के बारे में सोच लिया था. यह शब्द हमारे लिए प्रेरणा है.

पडरौना के मदन गुप्ता के घर में जन्मी बच्ची का नाम सिंदूर रखा गया है. मदन गुप्ता कहते हैं कि जब से भारत ने 26 लोगों की हत्या का बदला लिया है, तब से उनकी बहू काजल गुप्ता अपने नवजात का नाम सिंदूर रखना चाहती थीं. मदन गुप्ता ने कहा कि इस तरह से हम ना सिर्फ इस ऑपरेशन को याद रखेंगे, बल्कि इस इस खास दिन को सेलिब्रेट भी करेंगे.

भठही गांव के व्यासमुनि का कहना है कि इससे उनकी बेटी में हिम्मत आएगी. उनका कहना है कि जब मेरी बेटी बड़ी होगी, तो वह इस शब्द का सही मतलब समझेगी और खुद को  भारत माता की एक कर्तव्यनिष्ठ महिला के तौर पर पेश करेगी.

पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर-
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला किया था. ये हमला पहलगाम के बैसरन मैदान में हुआ था. जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी. कई पर्यटक घायल भी हुए थे. भारत ने इस आतंकी हमले का बदला लेने की बात कही थी. इसके बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया था. इससे पाकिस्तान बौखला गया और भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह कर दिया.

ये भी पढ़ें: