scorecardresearch

Operation Sindoor: पाक पंजाब में हमला, सबसे छोटी लड़ाई, चीनी जेट.... पाकिस्तान के खिलाफ साल 1971 के बाद पहली बार हुआ ये

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार लड़ाई साल 1999 में कारगिल में हुई थी, जो 85 दिन तक चली थी. जबकि ऑपरेशन सिंदूर में सिर्फ 4 दिन बाद सीजफायर हो गया. इस छोटी लड़ाई में भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह कर दिए. इस ऑपरेशन में भारत ने साल 1971 के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हमले किए हैं.

Operation Sindoor Operation Sindoor

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे गए. इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान बौखला गया और भारत में ड्रोन और मिसाइल से हमला किया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह हो गए. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार बड़ी लड़ाई साल 1999 में हुई थी. चलिए आपको बताते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने कौन से एक्शन लिए, जो साल 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध के बाद अब तक नहीं लिए गए थे.

पाकिस्तान में 500 किमी तक एयर स्ट्राइक-
परमाणु हथियारों से लैस होने के बाद पहली बार भारत ने पाकिस्तान के 500 किलोमीटर भीतर तक एयर स्ट्राइक की. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई साल 1971 में की थी. हालांकि उस समय पाकिस्तान परमाणु शक्ति संपन्न नहीं था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत एटमी हथियारों से लैस भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के वॉरफेयर के कई तरीके सामने आए.

90 फीसदी ड्रोन स्ट्राइक सफल-
भारत ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी संख्या में ड्रोन का इस्तेमाल किया. इसमें  पहली बार नागास्त्र-1 और स्काईस्ट्राइकर ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. ये ड्रोन सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग और अटैक वॉरफेरयर वाले थे.

सम्बंधित ख़बरें

साल 1971 के बाद पाकिस्तान के पंजाब में हमला-
साल 1999 में कारगिल युद्ध में भी भारत ने इतने बड़े पैमाने पर हमला नहीं किया था, जितना ऑपरेशन सिंदूर के तहत किया गया. भारत ने साल 1971 के बाद पहली बार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के भीतर एक बड़ी स्ट्राइक की. भारत ने मुरीदके, रफीकी, सियालकोट और सुक्कर जैसी जगहों पर स्ट्राइक की. ये जगहें पाकिस्तान आर्मी साइट हैं. भारत के हमले में पाकिस्तान के सरगोधा और जेकोबाबाद के आर्मी कैंट भी हिल गए.

भारत-पाकिस्तान की सबसे छोटी लड़ाई-
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक की सबसे छोटी झड़प हुई है. इन चार दिनों में ही भारत ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. इतनी छोटी झड़प में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है. इससे पहला साल 1999 में कारगिल युद्ध 84 दिन चला था. जबकि साल 1971 का युद्ध सिर्फ 13 दिन चला था. जिसमें पाकिस्तान के 2 टुकड़े हो गए थे और बांग्लादेश आजाद हुआ था. साल 1965 की लड़ाई 49 दिनों तक चली थी.

पाक ने चीनी फाइटर जेट इस्तेमाल किए-
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पहली बार चीनी फाइटर जेट इस्तेमाल किए. इससे पाकिस्तान और चीन के नापाक गठजोड़ का पर्दाफाश हो गया. पाकिस्तान ने पहली बार भारत के खिलाफ लड़ाई में चीन के जे-सीरीज के थंडर जेट का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने चीन के रॉकेट लॉन्चर और कई हथियारों का भी इस्तेमाल किया.

ये भी पढ़ें: