
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम हमले के बदला लिया है. भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया है. इसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. ऑपरेशन सिंदूर को एयरफोर्स, नेवी और आर्मी तीनों ने मिलकर अंजाम दिया है. इस बीच पूर्व आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे का बयान आया है. जिसकी चर्चा हो रही है. मनोज नरवणे ने कहा कि अभी पिक्चर बाकी है.
अभी पिक्चर बाकी है...
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूर्व आर्मी चीफ मनोज नरवणे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसकी खूब चर्चा हो रही है. इस ट्वीट के मतलब निकाले जा रहे हैं. मनोज नरवणे ने ट्वीट किया कि अभी पिक्चर बाकी है... जानकार पूर्व आर्मी चीफ के इस बयान के कई मायने निकाल रहे हैं. जानकारों का मानना है कि भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की तैयारी में हैं. उनका मानना है कि इस तरह के और भी ऑपरेशन चलाए जा सकते हैं.
रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?
रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया. जिसमें कहा गया कि महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया, जो भारत के सोचे-समझे और गैर-बढ़ावा देने वाले दृष्टिकोण को दर्शाता है. यह ऑपरेशन अनावश्यक उकसावे से बचने हुए अपराधियों को जवाबदेह ठहराने के भारत के संकल्प को रेखांकित करता है. आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के आतंकवाद विरोधी अभियान को युद्ध करार दिया है.
ऑपरेशन सिंदूर में क्या हुआ?
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर एक जानकारी दी. इसमें बताया गया कि भारत ने 9 आतंकवादी कैंपों को टारगेट किया है और उसे पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने कार्रवाई का कई वीडियो भी देश के सामने रखा. बताया गया कि सेना ने मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर, पाकिस्तान, जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय को निशाना बनाया है.
ये भी पढ़ें: