scorecardresearch

Operation Sindoor: भारत ने जवाबी हमले को ऑपरेशन सिंदूर नाम क्यों दिया? वजह भावुक कर देगी

भारत ने पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्टाइक की है. गुरुवार को सुबह 10 बजे भारतीय सेना की तरफ से प्रेस कॉन्फेंस की जाएगी.

Operation Sindoor, Sindoor, Pahalgam, Pakistan citizen confirmed missile attack, masood azhar madrasa, Pahalgam terror attack, Indian Armed Forces, PoK, Muzaffarabad operation sindoor,operation sindoor,balakot air strike Operation Sindoor, Sindoor, Pahalgam, Pakistan citizen confirmed missile attack, masood azhar madrasa, Pahalgam terror attack, Indian Armed Forces, PoK, Muzaffarabad operation sindoor,operation sindoor,balakot air strike
हाइलाइट्स
  • किन ठिकानों पर हुई कार्रवाई?

  • ऑपरेशन सिंदूर क्यों रखा गया नाम

भारत ने पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्टाइक की है. इन्हीं ठिकानों से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था. बहावलपुर में एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हुई है. बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने और मुरीदके इलाके में लश्कर हेडक्वार्टर था. गुरुवार को सुबह 10:30 बजे भारतीय सेना की तरफ से प्रेस कॉन्फेंस की जाएगी. यह ऑपरेशन तीनों सेनाओं थल, जल और वायु के संयुक्त प्रयास से अंजाम दिया गया और इसका नाम रखा गया "ऑपरेशन सिंदूर".

ऑपरेशन सिंदूर क्यों रखा गया नाम
यह ऑपरेशन 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्यवाई है, चूंकि पहलगाम हमले में विवाहित महिलाओं के सिंदूर को उजाड़ा गया था, लिहाजा अब इस सुहाग को महफूज रखने के लिए ही इसका नाम आपरेशन सिंदूर रखा गया. सरकार ने इस नाम के पीछे का भाव स्पष्ट करते हुए कहा कि यह उन 25 महिलाओं के उजड़े सिंदूर का प्रतीक है, जिनके पतियों को आतंकियों ने उनकी आंखों के सामने गोली मार दी. हमले में एक नेपाली नागरिक समेत कुल 26 लोग मारे गए थे.

किन ठिकानों पर हुई कार्रवाई?
भारत ने आतंकियों के 9 प्रमुख ठिकानों को निशाना बनाया है.

  • मुरीदके (लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वाटर)

  • बहावलपुर (जैश-ए-मोहम्मद का अड्डा)

  • सियालकोट, चक अमरू, गुलपुर, भिंबर, कोटली

  • मुजफ्फराबाद के दो ठिकाने

भारतीय सेना द्वारा जारी किए गए ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर में "Sindoor" शब्द के एक "O" को सिंदूर की कटोरी की तरह दिखाया गया है, जिसमें से सिंदूर गिरा हुआ है. उन परिवारों के बिखरे जीवन को दर्शाता है जिन्हें आतंकियों ने उजाड़ दिया था.

टारगेट सिर्फ आतंकी ठिकाने
भारतीय सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया. आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया गया है. उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक अलग बयान जारी करते हुए कहा कि इस हमले में महिलाओं और बच्चों की मौत हुई है. वहीं, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने, Geo News के हवाले से बताया कि भारतीय मिसाइल हमलों में पंजाब और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के कई शहरों में कम से कम 8 लोगों की मौत हुई और 35 अन्य घायल हुए हैं.