scorecardresearch

PM Modi Parliament Speech: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा! पीएम मोदी ने बताई पाकिस्तान के गिड़गिड़ाने वाली बात... संघर्ष विराम पर ट्रंप के दावों को नकारा... बोले- दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन रोकने को नहीं कहा

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोकसभा में चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने अपनी बात रखी. पीएम मोदी ने साफ कहा क‍ि दुन‍िया के क‍िसी भी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने के ल‍िए नहीं कहा. पीएम मोदी ने पाकिस्तान के गिड़गिड़ाने वाली बात बताई. आइए जानते हैं पीएम मोदी ने लोकसभा में कौन सी 10 बड़ी बातें कहीं.

Prime Minister Narendra Modi (Photo: PTI) Prime Minister Narendra Modi (Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने विपक्ष और कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला 

  • बोले- दुर्भाग्य है कि देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला

संसद के मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर मंगलवार को पक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस हुई. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी ने विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया.

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिस प्रकार से देश के लोगों ने मेरा साथ दिया, मुझे आशीर्वाद दिया, देश की जनता का मुझ पर कर्ज है. मैं देशवासियों का आभार व्यक्त करता हूं, मैं देशवासियों का अभिनंदन करता हूं.

1. हम गोली का जवाब गोले से देंगे
पीएम मोदी ने लोकसभा में बताया कि 9 मई 2025 की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने की कोशिश की. वह घंटे भर से प्रयास कर रहे थे लेकिन मेरी सेना से मीटिंग चल रही थी इसलिए मैं फोन उठा नहीं पाया लेकिन फिर कॉल बैक किया. तब उन्होंने फोन पर बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है. इसपर मैंने कहा, अगर पाकिस्तान का ऐसा कोई इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा. मैंने कहा था, हम गोली का जवाब गोले से देंगे. 10 मई की सुबह हमने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस-नहस कर दिया था. यही हमारा जवाब था.

सम्बंधित ख़बरें

2. हमने अपनी शर्तों पर सीजफायर किया
विपक्षी सांसदों ने सरकार से बार-बार सवाल किया कि आखिर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने क्यों किया? लोकसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि युद्धविराम को लेकर किसी भी देश के नेता ने कोई बात नहीं की थी. पीएम मोदी ने संघर्ष विराम पर ट्रंप के दावों को सीरे से नकार दिया. पीएम मोद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का लक्ष्य आतंकी ठिकानों को तबाह करना था, इसलिए लक्ष्य पूरा होने के बाद हमने अपनी शर्तों पर सीजफायर किया.

3. हमने 22 मिनट के भीतर सटीक हमला किया
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल की घटना का बदला 22 मिनट के भीतर सटीक हमलों से ले लिया. पहलगाम आतंकवादी हमले के तुरंत बाद, पाकिस्तानी सेना को अंदाजा हो गया था कि भारत कोई बड़ी कार्रवाई करेगा. उन्होंने परमाणु हमले की धमकियां देनी शुरू कर दीं. 6-7 मई की रात को, भारत ने अपने तयशुदा समय के अनुसार कार्रवाई की. पाकिस्तान कुछ नहीं कर सका. 

4. भारत की मार से पाकिस्तान गिड़गिड़ाने लगा 
पीएम मोदी ने कहा कि 9 और 10 मई के हमले के बाद पाकिस्तान घुटनों पर आ गया. इतना कड़ा प्रहार हुआ कि पाकिस्तान फोन करके डीजीएमओ के सामने गुहार लगाने लगा और कहने लगा, बस करो, बहुत मारा. अब ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं है. प्लीज हमला रोक दो. हमने पहले ही कहा था कि हमारा निशाना आतंकवाद पर था, इसलिए हमने ऑपरेशन सिंदूर को रोका. पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर रुका है लेकिन खत्म नहीं हुआ है. जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान को फिर उसके दुस्साहस का जवाब दिया जाएगा.

5. भारत कुछ भी कर सकता है
पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, आज पाकिस्तान भी भली-भांति जान गया है कि भारत का हर जवाब पहले से ज्यादा तगड़ा होता है. उसे ये भी पता है कि अगर भविष्य में नौबत आई, तो भारत आगे कुछ भी कर सकता है. इसलिए मैं फिर से लोकतंत्र के इस मंदिर में दोहराना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने दुस्साहस की अगर कल्पना की, तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. 

6. आज का भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ
पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है. आज का भारत आत्मनिर्भरता के मंत्र को लेकर पूरी शक्ति के साथ तेज गति से आगे बढ़ रहा है. देश देख रहा है कि भारत आत्मनिर्भर बनता जा रहा है लेकिन देश ये भी देख रहा है कि एक तरफ तो भारत आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है लेकिन कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है.

7. भारत को दुनिया का साथ मिला, कांग्रेस का नहीं 
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है. यूएन के 193 में सिर्फ तीन देशों ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था. क्वॉड, ब्रिक्स, कोई भी देश हो, दुनियाभर से भारत को समर्थन मिला. विदेश नीति पर स्पष्टता से कह रहा हूं, दुनिया का समर्थन तो मिला, लेकिन दुर्भाग्य है कि मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला.

8. सिंधु जल समझौता बहुत बड़ा धोखा था
पीएम मोदी ने सिंधु जल संधि को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह समझौता देश के साथ बहुत बड़ा धोखा था. पीएम मोदी ने सवाल उठाया, आखिर किस सोच के तहत 80 फीसदी पानी पाकिस्तान को दे दिया गया. उन्होंने कहा कि जिस देश ने भारत को दुश्मन कहा, उसी को हमने पानी दिया. क्या ये कोई समझदारी थी.

9. भारत युद्ध का नहीं, बुद्ध का देश है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पाकिस्तान के कई एयरबेस ICU में पड़े हैं. दुनिया ने मेक इन इंडिया की ताकत देखी है. भारत में बने हथियारों ने पाकिस्तान की पोल खोल दी. पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं की तालमेल की तारीफ की. कहा, आर्मी, एयरफोर्स और नेवी की एकजुटता ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की सेना के सशक्तीकरण का प्रत्यक्ष प्रमाण है. पीएम मोदी ने कहा कि डिफेंस में भारत का आत्मनिर्भर होना आज के समय में विश्‍व शांति के लिए भी जरूरी है. मैं पहले भी कह चुका हूं भारत युद्ध का नहीं, बुद्ध का देश है. शांति का रास्ता भी शक्ति से ही गुजरता है.

10. डंके की चोट पर अभिनंदन वापस आया
पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, जब पायलट अभिनंदन पकड़े गए तो पाकिस्तान में खुशी का माहौल होना स्वाभाविक था, लेकिन यहां पर भी कुछ लोग थे जो कानों-कानों में कह रहे थे कि अब मोदी फंसा. अब अभिनंदन को मोदी लाकर दिखा दे, अब देखते हैं कि मोदी क्या करता है. डंके की चोट पर अभिनंदन वापस आया.