Indian Railways
Indian Railways होली के त्यौहार पर अब रेल से यात्रा करने वाले मुसाफिरों को परेशान नही होना पड़ेगा, क्योंकि रेलवे अब होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए चार स्पेशल ट्रेन और चलाने वाला है. रेलवे ने जबलपुर से दानापुर, रानी कमलापति से दानापुर और अहमदाबाद से पटना के बीच अलग-अलग होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
ट्रेन नंबर-02191-02192, जबलपुर-दानापुर सुपरफास्ट होली स्पेशल जबलपुर से 6 मार्च को रात 8:05 पर चलेगी और रात 1:50 पर छिवकी और सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में दानापुर से 7 मार्च को दिन में 11:30 बजे चलेगी और शाम 5:40 बजे छिवकी व रात 12:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी.
सभी ट्रेनों का टाइमटेबल
ट्रेन नंबर-02155 -02156, रानी कमलापति-दानापुर होली स्पेशल रानी कमलापति से 5 व 12 मार्च को दोपहर 2:20 पर चलेगी और रात 1:50 बजे छिवकी पहुंचेगी. वापसी में दानापुर से 6 व 13 मार्च को सुबह 11:30 बजे चलेगी और शाम 5:40 बजे छिवकी, और फिर भोर में 5:50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. इससे पहले रेलवे ने मुंबई रूट की दो होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की थी.
अब 4 नई ट्रेनों के संचालन के बाद होली के सीजन में यात्रा करने वाले यात्रियों को होली के त्यौहार पर अपनों के बीच पहुंचने में आसानी होगी.
(पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट)