PM Jan Dhan Yojana
PM Jan Dhan Yojana प्रधानमंत्री जन धन योजना (PM Jan Dhan Yojana) के तहत गरीबों के बैंक खातों (Bank Accounts) की संख्या 55 करोड़ से से ज्यादा हो गई है. इन खाता धारकों में से अधिकांश ऐसे लोग हैं जो कभी बैंक के अंदर तक नहीं गए थे. ये अपने आप में इतिहास है.
KYC अनिवार्य
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि योजना के 10 साल पूरे होने के साथ-साथ इन खातों के लिए केवाईसी अनिवार्य हो गया है. उन्होंने बैंकों से अपील की है कि वे लोगों तक पहुंच बढ़ाएं और केवाईसी प्रक्रिया को आसान बनाएं. इसके तहत 1 जुलाई 2025 से एक अभियान शुरू किया गया है, जिसमें अब तक लगभग 1 लाख ग्राम पंचायतों को कवर किया जा चुका है.
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, जन धन खातों में 56 प्रतिशत महिलाएं हैं और 21 मई तक इन खातों में कुल जमा राशि 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है.
क्या है प्रधानमंत्री जन धन योजना?
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) सरकार की एक विशेष योजना है, जिसका मकसद देश के हर नागरिक, खासकर गरीब और ग्रामीण इलाकों के लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है. इस योजना के तहत जीरो बैलेंस पर बैंक अकाउंट खोला जा सकता है, जिसमें सेविंग्स अकाउंट, पैसे भेजने की सुविधा, बीमा, पेंशन जैसी सुविधाएं दी जाती हैं.
कहां और कैसे खुलता है ये खाता?
कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक की शाखा में या बैंक मित्र से जाकर खाता खुलवा सकता है. खाता खोलने के लिए कोई न्यूनतम राशि जमा नहीं करनी होती. यानी आप जीरो बैलेंस पर भी खाता खुलवा सकते हैं.
खाता खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कौन से?
अगर आपके पास आधार कार्ड है तो कोई और दस्तावेज की जरूरत नहीं है.
अगर आपने पता बदल लिया है तो सिर्फ खुद से लिखा हुआ नया पता भी मान्य होगा.
वोटर ID कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
पासपोर्ट
मनरेगा कार्ड
इन डॉक्यूमेंट में अगर आपका पता भी लिखा है तो यह पहचान और पते दोनों का सबूत माने जाएंगे.
योजना के मुख्य फायदे क्या हैं?
जमा राशि पर ब्याज मिलता है.
1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर है.
30,000 का जीवन बीमा, सामान्य शर्तों पर देय है.
खाता खोलने पर कोई न्यूनतम बैलेंस जरूरी नहीं पड़ती.
सरकार की सभी योजनाओं के पैसे सीधे खाते में ट्रांसफर होते हैं.
देशभर में पैसा भेजने की सुविधा मिलती है.
6 महीने तक खाता चलाने पर 5,000 तक का ओवरड्राफ्ट की सुविधा है
पेंशन और बीमा जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.
बीमा और ओवरड्राफ्ट की शर्तें क्या हैं?
दुर्घटना बीमा पाने के लिए खाता धारक को अपने RuPay कार्ड से 90 दिन के अंदर कम से कम एक बार लेन-देन करना जरूरी है.
ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रत्येक परिवार में मुख्य रूप से महिला को दी जाती है.
ओवरड्राफ्ट की अधिकतम सीमा 5,000 रुपये है.
केवाईसी किया गया अनिवार्य
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, अब KYC (Know Your Customer) अपडेट कराना जरूरी हो गया है. 1 जुलाई 2025 से बैंकों ने अभियान शुरू किया है, जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लोगों से KYC अपडेट कराया जा रहा है.
KYC में क्या करना होता है?
पहचान और पते से जुड़ा दस्तावेज देना पड़ता है.
आधार कार्ड, वोटर ID या अन्य सरकारी दस्तावेज दिखाना पड़ता है.
बैंक जाकर या शिविरों में जाकर प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है.