scorecardresearch

Amrit Bharat Train: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर: मिथिलांचल-चंपारण को 4 अमृत भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी ने मोतिहारी से दिखाई हरी झंडी, 7200 करोड़ की योजनाओं का किया शुभारंभ और शिलान्यास 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों को चार अमृत भारत ट्रेन की सौगात दी. इन ट्रेनों को चलने से रेल यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. आइए जानते हैं इन अमृत भारत ट्रेनों का रूट और टाइम टेबल क्या है?

Amrit Bharat Train Amrit Bharat Train
हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने दरभंगा से नरकटियागंज दोहरीकरण कार्य का किया शिलान्यास

  • चार अमृत भारत ट्रेन को चलने से यात्रियों को आवागमन में होगी सहूलियत

मिथिलांचल के साथ चंपारण, बिहार, बंगाल और झारखंड वासियों को पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चार अमृत भारत ट्रेन की सौगात दी. समस्तीपुर रेलमंडल के मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम से पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग स्टेशनों से खुलने वाली अमृत भारत ट्रेन को रवाना किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने रेलवे की कई योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास भी किया.

पीएम मोदी ने समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा से लखनऊ (गोमतीनगर) बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार अमृत भारत ट्रेन के साथ राजेंद्रनगर टर्मिनल से नई दिल्ली और मालदा टाउन से लखनऊ (गोमतीनगर) के लिए अमृत भारत ट्रेन की सौगत बिहार, चंपारण, मिथिलांचल, झारखंड और बंगाल वासियों को दी है. इसके अलावा पीएम ने 7200 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास भी किया. पीएम नरेंद्र मोदी 4 हजार करोड़ रुपए की लागत से दरभंगा से नरकटियागंज दोहरीकरण कार्य का शिलान्यास, छपरा से भटनी तक ऑटोमैटिक सिगनलिंग सिस्टम और दरभंगा से थलवारा और समस्तीपुर से रामभद्रपुर दोहरीकरण का लोकार्पण किया.

यहां देखें ट्रेनों की सूची और टाइम टेबल

1. दरभंगा-गोमतीनगर-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस
दरभंगा और गोमतीनगर के मध्य गाडी संख्या 15561/15562 दरभंगा-गोमतीनगर-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन दरभंगा से दिनांक 26.07.2025 से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को और गोमतीनगर से  27.07.2025 से सप्ताह के प्रत्येक रविवार को किया जाएगा. गाड़ी संख्या 15561 दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा से दिनांक 26.07.2025 से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 15.00 बजे खुलकर 15.22 बजे कमतौल, 15.40 बजे जनकपुर रोड, 16.10 बजे सीतामढ़ी, 16.38 बजे बैरगनिया, 17.01 बजे घोड़ासहन, 17.45 बजे रक्सौल, 18.11 बजे सिकटा, 19.25 बजे नरकटियागंज, 19.47 बजे हरिनगर, 20.15 बजे बगहा, 22.00 बजे कप्तानगंज पहुंचेगी.

सम्बंधित ख़बरें

23.10 बजे गोरखपुर एवं अगले दिन  00.31 बजे बस्ती, 01.28 बजे मनकापुर, 02.30 बजे अयोध्याधाम, 02.55 बजे अयोध्या कैंट स्टेशनों रूकते हुए 05.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 15562 गोमतीनगर-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से दिनांक 27.07.2025 से सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 08.15 बजे खुलकर 10.25 बजे अयोध्या कैंट, 11.00 बजे अयोध्याधाम, 12.14 बजे मनकापुर, 13.08 बजे बस्ती, 14.55 बजे गोरखपुर, 15.31 बजे कप्तानगंज, 17.50 बजे बगहा, 18.08 बजे हरिनगर,  18.45 बजे नरकटियागंज,  19.15 बजे सिकटा,  19.50 बजे रक्सौल, 20.40 बजे घोड़ासहन, 21.08 बजे बैरगनिया, 22.00 बजे सीतामढ़ी, 22.30 बजे जनकपुर रोड, 22.45 बजे कमतौल स्टेशनों रूकते हुए अगले दिन 00.40 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

2. बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार-बापूधाम अमृत भारत एक्सप्रेस
बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार के बीच गाड़ी संख्या 15567/15568 अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन बापूधाम मोतिहारी से दिनांक 29.07.2025 से मंगलवार, शुक्रवार और आनंद विहार से 30.07.25 से सप्ताह में बुधवार और शनिवार को चलेगी. बापूधाम मोतिहारी से 8 बजे सुबह खुलेगी और अगले दिन सुबह 6:10 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी. इसी तरह आनंद विहार से 14:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 11:40 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंच जाएगी.

3. राजेंद्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
राजेंद्रनगर और नई दिल्ली के मध्य गाड़ी संख्या 22361/22362 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन राजेन्द्रनगर से दिनांक 31.07.2025 से और नई दिल्ली से 01.08.2025 से प्रतिदिन किया जाएगा. गाड़ी संख्या 22361 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस राजेन्द्रनगर से दिनांक 31.07.2025 से प्रतिदिन 19.45 बजे खुलकर 20.00 बजे पटना जंक्शन, 20.23 बजे दानापुर, 20.54 बजे आरा, 21.38 बजे बक्सर, 23.35 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी.

अगले दिन 02.00 बजे सूबेदारगंज, 04.25 बजे गोविंदपुरी एवं  12.23 बजे गाजियाबाद रूकते हुए 13.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.  वापसी में गाड़ी संख्या 22362 नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर अमृत भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से दिनांक 01.08.2025 से प्रतिदिन 19.10 बजे खुलकर 19.46 बजे गाजियाबाद, अगले दिन 00.25 बजे गोविंदपुरी, 03.00 बजे सूबेदारगंज, 07.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 08.58 बजे बक्सर, 09.55 बजे आरा, 10.28 बजे दानापुर, 10.50 बजे पटना जं. रूकते हुए 11.45 बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी.

4. मालदा टाउन-गोमतीनगर-मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस
मालदा टाउन और गोमतीनगर के मध्य गाडी संख्या 13435/13436 मालदा टाउन-गोमतीनगर-मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन मालदा टाउन से दिनांक 24.07.2025 से सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को और गोमतीनगर से 25.07.2025 से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा.

गाड़ी संख्या 13435 मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस दिनांक 24.07.2025 से सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को मालदा टाउन से 19.25 बजे खुलकर 19.47 बजे न्यू फरक्का, 20.13 बजे बड़हरवा, 21.05 बजे साहिबगंज, 21.44 बजे कहलगांव, 22.40 बजे भागलपुर, 23.05 बजे सुलतानगंज एवं अगले दिन 00.15 बजे जमालपुर, 00.40 बजे अभयपुर, 02.05 बजे किऊल, 02.31 बजे शेखपुरा, 02.52 वारिसलीगंज, 03.08 बजे नवादा, 03.26 बजे तिलैया, 05.20 बजे गया, 06.25 बजे डेहरी ऑन सोन, 06.44 बजे सासाराम, 07.16 बजे भभुआ रोड, 08.35 बजे डीडीयू, 09.27 बजे वाराणसी, 10.28 बजे जौनपुर, 11.03 बजे शाहगंज, 12.30 बजे अयोध्याधाम, 12.50 बजे अयोध्या कैंट स्टेशनों रूकते हुए 15.40 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 13436 गोमतीनगर-मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस दिनांक 25.07.2025 से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को गोमती नगर से 18.40 बजे खुलकर 20.23 बजे अयोध्या कैंट, 20.53 बजे अयोध्याधाम, 22.23 बजे शाहगंज, 22.58 बजे जौनपुर एवं अगले दिन 01.45 बजे वाराणसी, 03.00 बजे डीडीयू, 04.18 बजे भभुआ रोड, 05.02 बजे सासाराम,  05.20 बजे डेहरी ऑन सोन, 06.50 बजे गया, 08.01 बजे तिलैया, 08.28 बजे नवादा, 08.45 वारिसलीगंज, 09.13 बजे शेखपुरा, 10.25 बजे किऊल, 10.50 बजे अभयपुर, 11.15 बजे जमालपुर, 11.48 बजे सुलतानगंज 12.30 बजे भागलपुर,12.58 बजे कहलगांव, 13.46 बजे साहिबगंज, 14.54 बजे बड़हरवा, 15.18 बजे न्यू फरक्का स्टेशनों रूकते हुए 16.40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.