scorecardresearch

पीएम मोदी ने दी तमिलनाडु को 11 मेडिकल कॉलेजों की सौगात! 4000 करोड़ की लागत से तैयार हुए सभी मेडिकल कॉलेज

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले से हमारे देश में 387 मेडिकल कॉलेज थे अब यह आंकड़ा बढ़कर 596 पर पहुंच गया है जो करीब 54 प्रतिशत का उछाल है. साल 2014 से पहले 82,000 मेडिकल अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सीट थीं लेकिन यह आंकड़ा बढ़कर 1.48 लाख जो करीब 8 प्रतिशत का उछाल है.

Prime MInister Narendra Modi Prime MInister Narendra Modi
हाइलाइट्स
  • पिछले सात सालों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से बढ़कर 596 हुई 

  • 24 करोड़ रुपये के सीआईसीटी के परिसर का भी किया उद्घाटन

देश में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार यानी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु को 11 मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी. इस दौरान पीएम ने कहा कि इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार मेडिकल क्षेत्र में कई सुधार लाई है.  पहले की तुलना में घुटना प्रत्यारोपण और स्टेंट की लागत एक तिहाई हो गई है.

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले से हमारे देश में 387 मेडिकल कॉलेज थे अब यह आंकड़ा बढ़कर 596 पर पहुंच गया है जो करीब 54 प्रतिशत का उछाल है. साल 2014 से पहले 82,000 मेडिकल अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सीट थीं लेकिन यह आंकड़ा बढ़कर 1.48 लाख जो करीब 8 प्रतिशत का उछाल है.

4,000 करोड़ रुपये की है लागत  

लगभग 4,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विरुधुनगर, नमक्कल, नीलगिरी, तिरुपुर, तिरुवल्लूर, नागापट्टिनम, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, अरियालुर, रामनाथपुरम और कृष्णागिरी में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से लगभग 2,145 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी. पीएम कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना "देश भर में सस्ती चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए पीएम के निरंतर प्रयास" के अनुरूप है.

पिछले सात सालों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से बढ़कर 596 हुई 

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, पिछले सात वर्षों के दौरान एमबीबीएस सीटों में 79.60 प्रतिशत (51,348 सीटों से 92,222 सीटों तक) और पीजी सीटों की संख्या में 80.70 प्रतिशत (31,185 सीटों से 56,374 सीटों तक) की वृद्धि हुई है. 2014 से पहले कुल मेडिकल सीटें लगभग 82,500 थीं और पिछले सात सालों में करीब 80 फीसदी यानी 66,000 सीटों का उछाल आया है. मेडिकल कॉलेजों (सरकारी और निजी दोनों) की कुल संख्या 387 से बढ़कर 596 हो गई है, जो लगभग 54 प्रतिशत की छलांग है. 

24 करोड़ रुपये के सीआईसीटी के परिसर का भी किया उद्घाटन 

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेरुम्बक्कम में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल (CICT) के एक नए परिसर का भी उद्घाटन किया. चेन्नई में सीआईसीटी का नया परिसर 24 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. अभी तक किराए के भवन में चलाया जा रहा सीआईसीटी अब नए तीन मंजिला परिसर में चलेगा. इस परिसर में एक विशाल पुस्तकालय, एक ई-लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल और एक मल्टीमीडिया हॉल भी है.