बिहार वासियों के लिए गुड न्यूज है. पीएम नरेंद्र मोदी चार अमृत भारत ट्रेन के साथ बिहार वासियों को 7200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण कर सौगात देंगें. 18 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी मोतिहारी से हरी झंडी दिखाकर चार अमृत भारत ट्रेन को रवाना करेंगे. इन ट्रेनों का टाइम टेबल भी रेलवे के द्वारा जारी कर दिया गया है.
समस्तीपुर रेलमंडल के DRM विनय श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी मोतिहारी से कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.जिसमे NHAI, खेती, IT, और रेलवे की कई परियोजना शामिल हैं.पीएम नरेंद्र मोदी चार हजार करोड़ की लागत से दरभंगा से नरकटियागंज दोहरीकरण कार्य, छपरा से भटनी तक ऑटोमैटिक सिगनलिंग सिस्टम, दरभंगा से थलवारा और समस्तीपुर से रामभद्रपुर दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे.
इसी तरह, राजेंद्रनगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए प्रतिदिन अमृत भारत ट्रेन चलेगी.वहीं, दरभंगा से लखनऊ (गोमतीनगर) और मालदा टाउन-लखनऊ के बीच एक-एक साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन चलेगी. इसके अलावे बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार के लिए अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत पीएम मोदी करने जा रहें है.
बिहार में रेलवे की प्रमुख परियोजनाएं कौन सी हैं?
दरभंगा - नरकटियागंज (256 किमी) रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास – ₹4,079 करोड़
दरभंगा - थलवारा एवं समस्तीपुर - रामभद्रपुर (26 किमी) के दोहरीकरण का उद्घाटन – ₹585 करोड़
भटनी - छपरा ग्रामीण रेल खंड (114 किमी) में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य का शिलान्यास – ₹153 करोड़
भटनी - छपरा खंड में ट्रैक्शन सिस्टम उन्नयन कार्य – ₹232 करोड़
समस्तीपुर - बछवाड़ा रेल खंड (34 किमी) में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का उद्घाटन – ₹53 करोड़
वंदे भारत ट्रेनों के अनुरक्षण हेतु पटना में रख-रखाव ढांचा – ₹283 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय – ₹63 करोड़
STPI, पटना की अत्याधुनिक इन्क्यूबेशन सुविधा का उद्घाटन – ₹53 करोड़
दरभंगा में आईटी/ITES/ESDM स्टार्टअप हेतु नया STPI सेंटर – ₹10 करोड़
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय – ₹1,173 करोड़
NH-319 (पुराना NH-30) के आरा बायपास (असनी से बावनपली) का शिलान्यास – ₹138 करोड़
NH-319 के पररिया से मोहनिया खंड का उद्घाटन – ₹828 करोड़
NH-333C में सरवन से चकाई तक 2-लेन सड़क का उद्घाटन – ₹110 करोड़
NH-31 में मनिया से लाभा तक 2-लेन सड़क का उद्घाटन – ₹97 करोड़
ग्रामीण विकास मंत्रालय – ₹562 करोड़
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 40,000 लाभार्थियों को ₹162 करोड़ की राशि का वितरण
दीनदयाल अंत्योदय योजना (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के अंतर्गत 61,500 स्वयं सहायता समूहों को ₹400 करोड़ की कम्युनिटी फंडिंग
बिहार राज्य में PMMSY के अंतर्गत मत्स्य पालन एवं जलीय कृषि परियोजनाओं का उद्घाटन.
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजनाओं से समस्तीपुर मंडल के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा तथा क्षेत्रीय रेल यातायात, अवसंरचना, कनेक्टिविटी एवं आजीविका में उल्लेखनीय सुधार लाएगा.
अमृत भारत ट्रेन में क्या है खास?
यह ट्रेन मुख्य रूप से सामान्य और स्लीपर श्रेणी के यात्रियों के लिए डिज़ाइन की गई है.
उद्देश्य: आम भारतीयों को तेज़, सुरक्षित, किफायती और सम्मानजनक यात्रा देना.
यह पूरी तरह से 'मेक इन इंडिया' तकनीक पर आधारित ट्रेन है.
क्या हैं तकनीकी और यात्री सुविधाएं?
गति: 130 किमी/घंटा तक
मोबाइल चार्जिंग पोर्ट सभी सीटों पर
एयर स्प्रिंग बॉडी: सफर को झटकों से मुक्त और आरामदायक बनाती है
रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स: रात में सुरक्षित आवाजाही
दिव्यांगजन-अनुकूल शौचालय
फायर डिटेक्शन सिस्टम और टॉक-बैक यूनिट: सुरक्षा के लिए
बेहतर वेंटिलेशन और आरामदायक सीटें सामान्य कोच में भी
आधुनिक एलईडी लाइटिंग और यात्री सूचना प्रणाली
स्वच्छता और हाइजीन का विशेष ध्यान
क्या हैं महत्वपूर्ण रूट्स?
अमृत भारत ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों को दिल्ली, मुंबई, लखनऊ जैसे शहरों से जोड़ती हैं.
श्रमिकों, नौकरीपेशा और आम यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रूट चुने गए हैं.
अब यात्रियों को महंगी और सीमित ट्रेनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
छोटे शहरों व कस्बों को बड़े औद्योगिक और प्रशासनिक केंद्रों से जोड़ने में सहायक.
सामाजिक और आर्थिक गतिशीलता को बढ़ावा देने वाला कदम.
बिहार से कौन-कौन सी अमृत भारत ट्रेन है?
वर्तमान में चल रही ट्रेनें (2):
दरभंगा – अयोध्या – दिल्ली
सहरसा – मुंबई
नई घोषित ट्रेनें (3):
पटना – नई दिल्ली
दरभंगा – लखनऊ
मालदा टाउन – भागलपुर – लखनऊ
अमृत भारत ट्रेनें क्यों खास हैं?
पहली बार सामान्य वर्ग को प्रीमियम जैसी सुविधाएं
प्रवासी कामगारों के लिए किफायती और तेज़ विकल्प
गर्व और सम्मान का अनुभव, सिर्फ मंज़िल नहीं, सफर भी खास
विकास की दौड़ में सभी को साथ लेने की सोच का उदाहरण