scorecardresearch

PM Modi: ममता बनर्जी के चुनावी बिगुल फूंकने से पहले पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे के क्या हैं सियासी मायने, यहां जानिए

PM Modi's Visit to Durgapur: पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनावी बिगुल फूंकने से पहले पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे के आइए सियासी मायने जानते हैं. 

PM Modi (Photo: PTI) PM Modi (Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • सीएम ममता बनर्जी 21 जुलाई को कोलकाता से चुनावी बिगुल फूंकने की हैं तैयारी में 

  • बीजेपी ने ममता बनर्जी से पहले ही पीएम मोदी की रख दी दुर्गापुर में रैली

पश्चिम बंगाल में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कह चुकी है फिर 'खेला होबे'. वह 21 जुलाई 2025 को कोलकाता में चुनावी बिगुल फूंकने की तैयारी में है. 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस शहीद दिवस कार्यक्रम करती रही है. विधानसभा चुनाव 2026 से पहले तृणमूल कांग्रेस के इस सबसे बड़े वार्षिक कार्यक्रम से ममता बनर्जी चुनावी बिगुल फूंकने की तैयारी कर चुकी हैं. उधर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रणनीतिक चाल के तहत ममता बनर्जी से पहले ही पश्चिम बंगाल में चुनावी बिगुल फूंकने की तैयारी कर ली और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुर्गापुर में रैली रख दी है. 

रैली का नाम संकल्प परिवर्तन 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो महीने के भीतर दूसरी बार पश्चिम बंगाल की सभा है. 29 मई को उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार में जनसभा करने के बाद 18 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री मोदी दुर्गापुर में दो सभाएं करेंगे. पहली सरकारी सभा से लगभग पांच हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसके बाद नेहरू स्टेडियम से जनसभा को संबोधित करेंगे. रणनीति के तहत ही दुर्गापुर का चुनाव किया गया. दुर्गापुर बर्धवान, आसनसोल, बांकुड़ा, पुरुलिया और जंगल महल के झाड़ग्राम जैसे इलाकों को टार्गेट में रखकर भावी प्रधानमंत्री की इस रैली का आयोजन किया गया है. 

बीजेपी ने जीत ली थी लगभग सभी सीटें  
2019 के लोकसभा चुनाव में इन इलाकों में बीजेपी ने लगभग सभी सीटें जीत ली थी. 2021 के विधानसभा चुनाव में भी ज्यादातर इलाके बीजेपी की पकड़ में रहे लेकिन 2024 आते-आते BJP की पकड़ इन इलाकों में थोड़ी कमजोर पड़ने लगी। दुर्गापुर बर्धवान लोकसभा सीट 2024 में BJP हार गई. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सभा का एक मकसद खोई हुई जमीन को वापस पाना भी है.

सम्बंधित ख़बरें

5 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास 
प्रधानमंत्री मोदी यहां सरकारी कार्यक्रम में बांकुड़ा पुरुलिया आसनसोल दुर्गापुर को लक्ष्य में रखकर लगभग 5 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं. BJP का मानना है कि प्रधानमंत्री और भारत सरकार के इस कदम से इन इलाकों में BJP की पकड़ मजबूत होगी और BJP के प्रति धारणा और प्रबल होगी. वहीं यहां पर जनसभा करने से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार होगा, जो विधानसभा चुनाव 2026  में BJP लिए बहुत आवश्यक है.

2026 में परिवर्तन का आह्वान
जंगल महल में पुरुलिया बांकुरा झाड़ग्राम और पश्चिम मिदनापुर जिले आते हैं. इनमें लगभग 40 विधानसभा सीटें हैं. इसके अलावा यहां से सटे बर्धमान जिले की लगभग 20 सीटें भी प्रधानमंत्री के इस दौरे का लक्ष्य हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गापुर कि इस संकल्प परिवर्तन सभा से 2026 में परिवर्तन का आह्वान करेंगे. 

क्या बोले दिलीप घोष
हालांकि प्रधानमंत्री के दुर्गापुर दौरे में बंगाल Bjp के सभी बड़े नेता दिखेंगे लेकिन दिलीप घोष को नहीं मिला आमंत्रण. इससे पहले खबर आई थी कि दिलीप घोष को प्रधानमंत्री की सभा के लिए आमंत्रित किया गया है. लेकिन अब दिलीप घोष ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बुलावे पर उन्होंने कहा था कि वह शामिल होंगे लेकिन पार्टी नहीं चाहती कि वो सभा में रहें. शायद पार्टी को दुविधा हो. दिल्ली जाने से पहले दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बुलावे पर उन्होंने कहा था कि वह जाएंगे लेकिन पार्टी ने नहीं बुलाया. शायद पार्टी चाहती नहीं है कि मैं जाऊं. दुविधा हो, मैं आज पार्टी के विशेष काम से दिल्ली जा रहा हूं. पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने 2024 लोक सभा चुनाव के दौरान दुर्गापुर बर्धवान सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे.