
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले राजकीय दौरे के लिए यूएस रवाना हो गए हैं. भारत और यूएस के संबंधों के लिए पीएम का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी 21 से 25 जून तक यूएस में रहेंगे. पीएम मोदी के पिछले 7 अमेरिकी दौरों की तुलना में यह विजिट बेहद खास है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें स्टेट विजिट के लिए आमंत्रित किया है. इस दौरान वे 72 घंटे में 10 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और न्यूयॉर्क में योग भी करेंगे. यह दूसरी बार होगा जब पीएम मोदी यूएस कांग्रेस को संबोधित करेंगे. इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने यूएस कांग्रेस को दूसरी बार संबोधित नहीं किया है. वहीं दुनियाभर में कुछ लीडर्स को ही ऐसा करने का मौका मिला है.
साथ मिलकर करेंगे वैश्विक चुनौती का मुकाबला
वाशिंगटन, डीसी के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी किया था जिसमें कहा गया है कि बाइडेन द्वारा औपचारिक निमंत्रण 'हमारे लोकतंत्रों के बीच साझेदारी की शक्ति को दर्शाता है. अमेरिका गुड्स एंड सर्विसेज में हमारा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. इसके अलावा, साइंस, टेक्नोलॉजी, हेल्थ और डिफेंस के क्षेत्र में भी हम सहयोगी हैं. मुझे विश्वास है कि अमेरिका की मेरी यात्रा डेमोक्रेसी, डायवर्सिटी और आजादी के मूल्यों पर आधारित हमारे संबंधों को और मजबूत करेगी. हम साथ मिलकर वैश्विक चुनौती का मुकाबला करने के लिए मजबूती से खड़े हैं."
PM के लिए तैयार किया जा रहा प्लांट बेस्ड मेन्यू
प्रधानमंत्री मोदी के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी डिनर आयोजित करेंगे. जिसमें उनके लिए खासतौर से डिजाइन किया गया प्लांट बेस्ड मेन्यू होगा. यह बाइडेन अब तक का तीसरा स्टेट डिनर होगा. इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और कोरिया के सुक-योल के लिए डिनर होस्ट किया गया था.
प्लांट बेस्ड मेन्यू क्या है?
प्लांट बेस्ड मेन्यू में सभी Minimally Processed फल, सब्जियां, साबुत अनाज, फलियां, नट और बीज, जड़ी-बूटियां और मसाले शामिल होते हैं और इसमें रेड मीट, पोल्ट्री, मछली, अंडे और डेयरी उत्पादों भी शामिल नहीं किए जाते हैं.
मोदी के दौरे की कैसी तैयारी कर रहा है अमेरिका?
पीएम मोदी के खाने के लिए कैलीफोर्निया की एक Plant-Based Chef नीना कर्टिस को बुलाया गया है. नीना कर्टिश कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो की प्लांट बेस्ड शेफ हैं और काफी मशहूर हैं. मनोरंजन, स्टेट डिनर का अहम हिस्सा होता है, इसलिए डिनर की शान को और खास बनाने के लिए ग्रैमी पुरस्कार विजेता violinist जोशुआ बेल को बुलाया गया है. जिल बिडेन ने अपने बेहतरीन अनुभव की वजह से plant-based chef नीना कर्टिस को चुना है. पीएम मोदी पूरी तरह से शाकाहारी हैं. डिनर मेन्यू के लिए शेफ कर्टिस व्हाइट हाउस के executive शेफ क्रिस कॉमरफोर्ड और व्हाइट हाउस की पेस्ट्री शेफ सूसी मॉरिसन के साथ मिलकर काम करेंगे.
PM मोदी तीन दिन के अमेरिका दौरे पर रवाना
व्हाइट हाउस में मोदी का स्वागत न केवल राष्ट्रपति बाइडेन बल्कि हजारों भारतीय अमेरिकियों की भीड़ द्वारा किया जाएगा. इस दौरान वे 72 घंटे में 10 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और न्यूयॉर्क में योग भी करेंगे. डिप्लोमैटिक तौर पर भी ये यात्रा बेहद खास है. रक्षा क्षेत्र और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय चर्चा हो सकती है. साथ ही पीएम मोदी अमेरिका के कई बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ मीटिंग होने वाली है.