scorecardresearch

डिसिलटिंग के उपर हो रहा घमासान... 'आप' का आरोप सरकार नहीं करवा रही थर्ड पार्टी ऑडिट.. नरेश कुमार के बाद रेखा गुप्ता को लिखा पत्र

आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने सरकार को डिसिलटिंग के उपर घेरा. साथ ही मानसून में सड़कों के उपर जलभराव के पीछे के कारण पर प्रकाश डाला. साथ ही बताया कि क्यों नहीं हो रही डिसिलटिंग की थर्ड पार्टी ऑडिट.

आज आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता को लेकर उन्होंने कहा कि देश की राष्ट्रीय पार्टी 'आप' को सरकार द्वारा जो दफ्तर दिया गया उसमें लाइट तक नहीं है. उन्होंने सरकार को आज कई एंगल से घेरा. इसमें मानसून की बारिश से होने वाला नुकसान एक अहम मुद्दा रहा.

बारिश बनी लोगों के लिए आफत
उन्होंने बताया कि किस प्रकार बारिश के दौरान सड़के पानी से लबालब भर गई. फिर चाहें कनॉट प्लेस हो या कोई और इलाका. बारिश के दौरान सड़कों पर पानी भरने की एक मुख्य वजह होती है डिसिलटिंग (गाद निकालना) न करना. इसके कारण नाले और नालियों से बारिश का यह पानी पास नहीं हो पाता और सड़कों पर जमा हो जाता है. जिसके कारण कोई वाहन हो या फिर पैदल चलने वाला इंसान ही, उसे परेशानी का सामना तो करना ही पड़ता है.

डिसिलटिंग पर करोड़ों खर्च
उनका कहना है कि सरकार का कहना है कि डिसिलटिंग के उपर करोड़ों रुपए खर्च किए गए है. वह कहते हैं कि सरकार डिसिलटिंग का ढोल पिछले 4 महीनों से पीट रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस डिसिलटिंग के उपर खर्च हुए पैसों में भ्रष्टाचार हुआ है? 

सम्बंधित ख़बरें

वह कहते हैं कि पिछले एक साल से भारतीय जनता पार्टी के एलजी, और क्रेंद्र सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखा जा चुका है. जिसमें यह बात है कि हाई कोर्ट का ऑर्डर है कि डिसिलटिंग में हुए खर्च का थर्ड पार्टी ऑडिट कराना है. जो कि नरेश कुमार ने नहीं करवाई. 

इसकी शिकायत उन्होंने केंद्र सरकार के गृह विभाग को भी की. जिसमें कहा गया कि नरेश कुमार थर्ड पार्टी ऑडिट नहीं करवा रहे हैं. डिसिलटिंग की रिपोर्ट जब मांगी जा रही है तो वह नहीं मिल रही है. इस मामले के उपर गृह मंत्रालय चुप रहा, एलजी भी चुप रहे. उन्होंने इस मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को भी घेरा और बोले कि डिसिलटिंग की रिपोर्ट को लेकर उन्हें भी पत्र लिखा जा चुका है. जिसका जवाब उन्होंने भी नहीं दिया है.

रक्षाबंधन पर बारिश बनी बाधा
वह कहते हैं कि रक्षाबंधन के दिन जब बहने अपने भाईयों को राखी बांधना चाह रहीं थी, तब दिल्ली की सड़कों पर बारिश का पानी उनके लिए मुसीबत बना हुआ था. वह कल हुए एक हादसे के बारे में बताते हैं जहां सड़क पर भरे पानी के कारण एक दीवार गिर गई. जिसके कारण 7 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा जब एक 2.5 साल के बच्चे को उसकी बहने राखी बांधना चाह रहीं थी. तो वह घंटों गायब रहा. बाद में सीसीटीवी से पता चला कि वह एक खुले सीवर में जा पहुंचा और उसकी मौत हो गई.