Gulshan Yadav (Photo/Instagram)
Gulshan Yadav (Photo/Instagram) उत्तर प्रदेश के मशहूर लीडर और विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले गुलशन यादव पर बड़ा एक्शन हुआ है. गुलशन की 4 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की गई है. समाजवादी पार्टी के इस लीडर पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम रखा गया है.
गुलशन यादव पर एक्शन-
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में ड्रग्स माफिया पर कार्यवाही के बाद अब एक लाख के इनामी सपा नेता गुलशन यादव पर पुलिस ने शिकंजा कसा हैं. गुलशन यादव पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने उसकी प्रयागराज वाली कोठी को कुर्क करके उसे सील कर दिया और कोठी के बाहर कुर्की का बोर्ड लगा दिया. इस दौरान ने पुलिस ने मुनादी भी कराई.
नगाड़ा बजाकर की गई कुर्की-
इस एक्शन की जानकारी आसपास के लोगों को हो, इसके लिए पुलिस ने नगाड़ा भी बजवाया और मुकदमे की पूरी जानकरी अलाउंस करके दी. प्रतापगढ़ पुलिस ने जिस कोठी को कुर्क किया हैं, वो प्रयागराज के एलनगंज मे हैं और इसकी कीमत भी करीब 4 करोड़ 10 रूपये हैं. इस कोठी मे अलग-अलग कमरों के साथ ही एक बड़ा लॉन भी हैं.
कोर्ट के आदेश पर कुर्की- पुलिस
पुलिस जब इस कोठी क़ो कुर्क करने पहुंची, तो लोग अपने अपने घरों से पूरी कार्रवाई देख रहे थे. सीओ लालगंज आशुतोष मिश्रा ने बताया कि गुलशन यादव पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई हैं. कोर्ट के आदेश पर उसकी अवैध सम्पत्ति को गैंगस्टर की धारा 14/1 के तहत कुर्क किया गया हैं. उसकी दूसरी सम्पत्ति की जांच की जा रही हैं.
राजा भैया के खिलाफ लड़ा था चुनाव-
आपको बता दें कि गुलशन यादव ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर राजा भैया के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ा था और चुनाव मे राजा भैया को कड़ी टककर दीं थी. गुलशन यादव पर प्रतापगढ़ सहित कई शहरों मे कुल 53 मुकदमा दर्ज हैं. पुलिस ने गुलशन यादव पर एक लाख का इनाम भी रखा हैं.
कभी राजा भैया के थे करीबी-
गुलशन यादव कभी राजा भैया के करीबी थे. लेकिन बाद में उसने दूरी बना ली और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. गुलशन यादव राजा भैया के खिलाफ कुंडा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. गुलशन यादव प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके के मऊदारा गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम सुंदर लाल यादव है.
(सुनील यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: