Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi बिहार में चुनावी सभा का शंखनाद पीएम नरेंद्र मोदी भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव जाकर उनके मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित कर समस्तीपुर के दुधपुरा हवाई अड्डा से 24 अक्टूबर 2025 को करने वाले हैं. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कर्पूरी ग्राम दुधपुरा हवाई अड्डा के अलावा समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर बारीकी से जांच की जा रही है.
हर एक संदिग्ध परिस्थितियों पर नजर रखा जा रहा है. डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर की मदद से रैली स्थल पर जांच की जा रही है. पीएम के रैली की तैयारियों का जायजा लेने बिहार प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय दुधपुरा हवाई अड्डा पहुंचे थे. बता दें कि सर्व प्रथम पीएम नरेंद्र मोदी कर्पूरी ग्राम हेलीकॉप्टर से उतरेंगे उसके बाद सड़क मार्ग से भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के स्मृति भवन पर जाएंगे. वहां जननायक कर्पूरी ठाकुर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इसके बाद जननायक कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
पीएम मोदी बिहारवासियों को करेंगे संबोधित
ऐसा कयास लगाया जा रहा है पीएम मोदी मखाना आदि से बने कुछ पकवान का स्वाद भी चखेंगे. इसके बाद पीएम मोदी कर्पूरी ग्राम से दुधपुरा हवाई अड्डा के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां से पीएम बिहार चुनाव के चुनावी सभा का शंखनाद कर पूरे बिहारवासियों को संबोधित करेंगे. एनडीए गठबंधन और प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली है. सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है तो सभा स्थल पर डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है.
एक-एक चीजों की बारीकियों से जांच हो रही है. वहीं समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर भी एएसपी के नेतृत्व में पार्सल मुसाफिरखाना वेटिंग रूम आदि जगहों पर डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर के साथ आरपीएफ जीआरपी बिहार पुलिस के जवानों ने जांच की है. कुल मिलाकर देखा जाए तो पीएम नरेंद्र मोदी भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को नमन कर चुनावी सभा की शुरुआत कर पिछड़ों अति पिछड़ों के साथ बिहारवासियों को संदेश देना चाहते कि इनके हितैषी सिर्फ एनडीए की सरकार है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ही दिया भारत रत्न
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि कल पीएम मोदी कर्पूरी ग्राम आ रहें है. भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को पीएम नरेंद्र मोदी ने ही दिया है. पीएम मोदी के चुनावी सभा का शुरुआत समस्तीपुर की धरती से हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हमारे सीएम नीतीश कुमार भी रहेंगे. संजय झा ने कहा कि मुझे लगता है बिहार की जनता ने पूरा मन एनडीए के पक्ष में बना ली है. जब 14 नवंबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आएगा तो ये लैंडस्लाइड विक्ट्री के तरफ जाएगा.
बिहार के लोगों के लिए है गर्व की बात
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को नमन करने आ रहे है. बिहार के लोगों के लिए गर्व की बात है की कर्पूरी की धरती पर पीएम आ रहे है. कल की सभा अपार जनसैलाब के साथ संपन्न होगी.